इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में क्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वो भी मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान क्रेन MPEB के पोल को शिफ्ट कर रही थी. इसी समय युवक क्रेन की चपेट में आ गया. इस घटना के बाद से ही ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
मामला नंदानगर का है. गली नंबर 10 में बिजली का पोल शिफ्ट करने के दौरान क्रेन मशीन के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि क्रेन के ड्राइवर की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. क्रेन ड्राइवर लापरवाही पूर्वक क्रेन चला रहा था. इसी वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने आया युवक क्रेन की चपेट में आ गया.
पढ़ें- हाइवे पर खड़े डंपर से टकराई बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल