इंदौर: इंदौर के महापौर केसरी दंगल में पहलवान कोच की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल पहलवान कोच ग्वालियर से इंदौर में आयोजित महापौर कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए अपने चेले के साथ आए थे. लेकिन चेले के सेमीफाइनल मुकाबले के जीते ही उत्साह से खुशी मनाते हुए गुरु पहलवान की हार्टअटैक से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
चेला जीता और पहलवान कोच की मौत: दरअसल इंदौर के छोटे नेहरू स्टेडियम में केसरी कुश्ती का आयोजन किया गया था. आयोजन में शामिल होकर दंगल में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर के पहलवान कोच अमरदीप सिंह अपने पहलवान चेलों को लेकर कुश्ती में हिस्सा लेने आए थे. दंगल के दौरान रविवार को अमरदीप सिंह का चेला रेहान खान भारी कशमकश के बीच आखिरकार सेमी फाइनल कुश्ती जीत गया. रेहान के मुकाबला जीतते ही अमरदीप आयोजन के दौरान उछलकर खुशी मनाने लगे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. मौके पर ही अचेत होने के कारण उन्हें अस्पताल भेजा गया.
चेले ने मना कर दिया फाइनल कुश्ती लड़ने से: इस घटना की सूचना मिलते ही सारे पहलवानों के बीच निराशा की स्थिति देखी गई. बड़ी संख्या में आज अपने गुरु का शव लेने के लिए पहलवान चेले एमवाय अस्पताल पहुंचे. उधर गुरु की मौत के बाद चेले रेहान ने भी फाइनल कुश्ती लड़ने से इनकार कर दिया है.