ETV Bharat / state

Wrestler Coach Deadth: दंगल में चेला जीता तो उत्साह में गुरु की हो गई मौत - wrestler coach dies due to heart attack in Indore

इंदौर के महापौर केसरी दंगल में पहलवान कोच की मौत की खबर है. पहलवान की मौत हार्टअटैक से हुई है. यह पहला मामला है जब किसी कुश्ती दंगल में पहलवान की हार्ट अटैक से मौत हुई है.

Wrestler Coach Deadth
इंदौर में पहलवान कोच की मौत
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:08 PM IST

इंदौर: इंदौर के महापौर केसरी दंगल में पहलवान कोच की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल पहलवान कोच ग्वालियर से इंदौर में आयोजित महापौर कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए अपने चेले के साथ आए थे. लेकिन चेले के सेमीफाइनल मुकाबले के जीते ही उत्साह से खुशी मनाते हुए गुरु पहलवान की हार्टअटैक से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

चेला जीता और पहलवान कोच की मौत: दरअसल इंदौर के छोटे नेहरू स्टेडियम में केसरी कुश्ती का आयोजन किया गया था. आयोजन में शामिल होकर दंगल में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर के पहलवान कोच अमरदीप सिंह अपने पहलवान चेलों को लेकर कुश्ती में हिस्सा लेने आए थे. दंगल के दौरान रविवार को अमरदीप सिंह का चेला रेहान खान भारी कशमकश के बीच आखिरकार सेमी फाइनल कुश्ती जीत गया. रेहान के मुकाबला जीतते ही अमरदीप आयोजन के दौरान उछलकर खुशी मनाने लगे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. मौके पर ही अचेत होने के कारण उन्हें अस्पताल भेजा गया.

MUST READ: एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

चेले ने मना कर दिया फाइनल कुश्ती लड़ने से: इस घटना की सूचना मिलते ही सारे पहलवानों के बीच निराशा की स्थिति देखी गई. बड़ी संख्या में आज अपने गुरु का शव लेने के लिए पहलवान चेले एमवाय अस्पताल पहुंचे. उधर गुरु की मौत के बाद चेले रेहान ने भी फाइनल कुश्ती लड़ने से इनकार कर दिया है.

इंदौर: इंदौर के महापौर केसरी दंगल में पहलवान कोच की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल पहलवान कोच ग्वालियर से इंदौर में आयोजित महापौर कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए अपने चेले के साथ आए थे. लेकिन चेले के सेमीफाइनल मुकाबले के जीते ही उत्साह से खुशी मनाते हुए गुरु पहलवान की हार्टअटैक से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

चेला जीता और पहलवान कोच की मौत: दरअसल इंदौर के छोटे नेहरू स्टेडियम में केसरी कुश्ती का आयोजन किया गया था. आयोजन में शामिल होकर दंगल में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर के पहलवान कोच अमरदीप सिंह अपने पहलवान चेलों को लेकर कुश्ती में हिस्सा लेने आए थे. दंगल के दौरान रविवार को अमरदीप सिंह का चेला रेहान खान भारी कशमकश के बीच आखिरकार सेमी फाइनल कुश्ती जीत गया. रेहान के मुकाबला जीतते ही अमरदीप आयोजन के दौरान उछलकर खुशी मनाने लगे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. मौके पर ही अचेत होने के कारण उन्हें अस्पताल भेजा गया.

MUST READ: एमपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

चेले ने मना कर दिया फाइनल कुश्ती लड़ने से: इस घटना की सूचना मिलते ही सारे पहलवानों के बीच निराशा की स्थिति देखी गई. बड़ी संख्या में आज अपने गुरु का शव लेने के लिए पहलवान चेले एमवाय अस्पताल पहुंचे. उधर गुरु की मौत के बाद चेले रेहान ने भी फाइनल कुश्ती लड़ने से इनकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.