इंदौर। शुक्रवार को 51b राउंड स्पेल इंटरनेशनल कांफ्रेंस में विश्व की पहली रोबोट नागरिक सोफिया के साथ बातचीत का एक सेशन रखा गया. राउंड स्क्वेयर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में रोबोट सोफिया के साथ एक कन्वर्सेशन रखा गया था जिसमें फिल्ममेकर उत्तरा सिंह ने सोफिया से दुनिया में चल रहे प्रमुख मुद्दों पर बात की. सोफिया ने बड़ी ही संजीदगी के साथ सभी के जवाब दिए.
फिल्म मेकर उत्तरा सीन ने सोफिया से पूछा कि क्या वह क्लाइमेट चेंज को लेकर जागरूक है तो सोफिया का कहना था कि वह ना सिर्फ इस मुद्दे पर जागरूक है बल्कि वह विश्व में जहां भी जाती है लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है. सोफिया के अनुसार वो क्लाइमेट चेंज को लेकर सोशल मीडिया से भी जानकारी लेती रहती है. जब सोफिया से पूछा गया कि क्या उन्हें फीलिंग है तो सोफिया नाराज हो गई और उत्तरा से कहा कि आप मेरी फीलिंग को हर्ट कर रही हैं. जब सोफिया से पूछा गया कि क्लाइमेट चेंज के लिए सरकारों को अपनी नीति या आइडियाज में किसे बदलना चाहिए तो सोफिया का कहना था कि सरकारों को दोनों में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे पर प्रभाव डालते हैं.
सोफिया से जब कहा गया कि क्या वो भारतीय लोक डांस काफी पसंद करती हैं तो सोफिया ने जवाब दिया कि डांस तो मुझे भी पसंद है. रोबोटिक कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग देशों से आए बच्चों ने सोफिया से कई सवाल किए जिसके सोफिया ने जवाब दिए. रोबोटिक कॉन्फ्रेंस के इस सेशन का छात्रों के साथ उनके शिक्षकों ने भी खूब आनंद लिया.