इंदौर। वर्ल्ड म्यूजिक डे के अवसर पर प्रदेश भर में जहां तरह-तरह के आयोजन हुए. वहीं इंदौर में संगीत और गीत प्रेमियों ने लगातार 24 घंटे तक संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें गीत संगीत से जुड़े 200 से ज्यादा कलाकार और गायक अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. दरअसल इंदौर शहर की ऐतिहासिक धरोहर कृष्णपुरा छत्री पर यह कार्यक्रम करीब 12 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. 21 जून को सुबह 6 बजे से ये संगीत की महफिल सजी जो 22 जून सुबह 6 बजे तक चलेगी.
कैलाश विजयवर्गीय ने गुनगुनाया गाना: इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय वर्ल्ड म्यूजिक डे के आयोजन में शामिल हुए. जहां उन्होंने मौजूद कलाकारों के साथ एकल और डुएल सॉन्ग गाकर समा बांध दिया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गायन के अपने अनुभव को लेकर कहा कि मैंने कभी भी गीत संगीत शिक्षा नहीं ली है और ना ही मैं कभी संगीत महाविद्यालय के सामने से गुजरा हूं, लेकिन मैं एक बहुत अच्छा श्रोता और म्यूजिक लवर भी हूं. इस अवसर पर गायक कलाकारों के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने कई रोमांटिक गानों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर श्रोता गण भाव विभोर हो गए.
यहां पढ़ें... |
जयवर्धन और कांग्रेस पर विजयवर्गीय का बयान: इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह द्वारा भाजपा में विजयवर्गीय को महत्त्व नहीं मिलने और बेचारे वाले बयान पर पलटवार किया. विजयवर्गीय ने कहा कि शायद जयवर्धन सिंह को पता नहीं है कि वह राजनीति में अभी अपरिपक्व हैं. जब वह परिपक्व हो जाएंगे, तब उनकी बात का जवाब दिया जाएगा. आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर जहां तमाम भाजपा के जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नेताओं द्वारा योग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा योगा नहीं किया गया. जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस का योग हमेशा देश और प्रदेश से अलग तरीके का रहा है. उनका भ्रष्टाचार से योग रहा है. उनका जिस प्रकार से अनैतिक चीजों से योग रहा, इसलिए इस पवित्र योग से कांग्रेस का किस प्रकार से संबंध हो सकता है. वहीं बजरंग दल लाठीचार्ज पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस मुद्दे पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करूंगा, क्योंकि जिन लोगों ने इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिया था. उसके खिलाफ भी प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई की है.