इंदौर। रोड सेफ्टी पायलट प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश से इंदौर, धार और छिंदवाड़ा को चुना गया है. हादसों को रोकने और सुधार के लिए वर्ल्ड बैंक 7 मिलियन डॉलर प्रदेश के इन 3 जिलों पर खर्च करेगा. इसी को लेकर वर्ल्ड बैंक के अधिकारी महू के सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरु घाट पहुंचे और यहां पुलिस द्वारा हादसों को लेकर जगह चिन्हित किए गए.
सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरु घाट पर ब्लैक स्पॉट देखे गए जहां 3 सालों में लगभग 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 13 सड़क हादसों पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई है. अधिकारियों ने पुलिस से कहा कि यूपी की तरह पुलिस भी सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार एजेंसियों के अधिकारियों पर कार्रवाई करें. वहीं आने वाले दिनों में यहां किसी तरह का हादसा ना हो इसी को लेकर वर्ल्ड बैंक की टीम भैरव घाट को सुधारने के लिए कोशिश करेगी.
वहीं वर्ल्ड बैंक की टीम भैरव घाट के बाद सिमरोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां अधिकारियों ने अस्पताल की साफ-सफाई देखी और कहा कि शासकीय अस्पताल इंदौर के एमवाय अस्पताल से भी ज्यादा स्वच्छ है. इसी तरह के शासकीय अस्पताल प्रदेश भर में होना चाहिए.