ETV Bharat / state

फिर शुरू हुआ मजदूरों का पलायन, भीड़ से खचाखच भरी ट्रेनें - इंदौैर रेलवे स्टेशन

एमपी के इंदौर में कोरोना के चलते मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यों से पूर्वी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों मजदूरों की भारी भीड़ नजर आ रही है. मजदूरों के लिए इंदौर से 36 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

labour migration
मजदूरों का पलायन
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:46 PM IST

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एक ओर जहां देशभर में ऑक्सीजन और दवाइयों का टोटा है, वहीं कामगार मजदूर के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में देश के पूर्वी राज्यों की ओर विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में एक बार फिर मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. लिहाजा महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यों से पूर्वी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों मजदूरों की भारी भीड़ नजर आ रही है.

इंदौर से मजदूरों ने शुरू किया पलायन.

जिले में मचा हाहाकार
इंदौर के अस्पतालो में बिस्तर, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाई इंजेक्शन की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर कामगारों के पलायन भी लगातार जारी हैं. दरअसल मजदूरों को डर सता रहा है कि कही लंबे कोरोना कर्फ्यू के चलते यहीं फंस न जायें. जिसके चलते अन्य राज्यों के मजदूर अब घर वापसी कर रहे हैं.

मजदूर कर रहे पलायन
रेलवे पीआरओ जीतेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोरोना का प्रकोप जिस तरह से पूरे देश में फैला हुआ है. उससे मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं रहा. हर जगह कोरोना का प्रकोप बहुत ज्यादा फैल रहा है. ऐसे में यहां के मजदूर जो काम करने बाहर से आते हैं. वह वापस अपने घर जाना पसंद कर रहे हैं.

महाराष्ट्र-गुजरात से मजदूरों का पलायन शुरू, सता रहा लॉकडाउन का 'डर'

36 ट्रेनें हो रहीं संचालित
इंदौर स्टेशन से करीब 36 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें इंदौर से नई दिल्ली इंटर सिटी को छोड़ दें तो बाकी सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. इनमें भी देश के पूर्वी हिस्सों की ओर चलने वाली गाड़ियां, जिसमें प्रयागराज ट्रेन, कोलकाता-हावड़ा ट्रेन और पटना ट्रेन में फिलहाल मजदूरों के पलायन के चलते पूरी सीटें फुल हैं. जबकि शेष इलाकों की ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन सुगमता से मिल रहा है.

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एक ओर जहां देशभर में ऑक्सीजन और दवाइयों का टोटा है, वहीं कामगार मजदूर के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसी स्थिति में देश के पूर्वी राज्यों की ओर विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में एक बार फिर मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. लिहाजा महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यों से पूर्वी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों मजदूरों की भारी भीड़ नजर आ रही है.

इंदौर से मजदूरों ने शुरू किया पलायन.

जिले में मचा हाहाकार
इंदौर के अस्पतालो में बिस्तर, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाई इंजेक्शन की कमी के चलते हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर कामगारों के पलायन भी लगातार जारी हैं. दरअसल मजदूरों को डर सता रहा है कि कही लंबे कोरोना कर्फ्यू के चलते यहीं फंस न जायें. जिसके चलते अन्य राज्यों के मजदूर अब घर वापसी कर रहे हैं.

मजदूर कर रहे पलायन
रेलवे पीआरओ जीतेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कोरोना का प्रकोप जिस तरह से पूरे देश में फैला हुआ है. उससे मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं रहा. हर जगह कोरोना का प्रकोप बहुत ज्यादा फैल रहा है. ऐसे में यहां के मजदूर जो काम करने बाहर से आते हैं. वह वापस अपने घर जाना पसंद कर रहे हैं.

महाराष्ट्र-गुजरात से मजदूरों का पलायन शुरू, सता रहा लॉकडाउन का 'डर'

36 ट्रेनें हो रहीं संचालित
इंदौर स्टेशन से करीब 36 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें इंदौर से नई दिल्ली इंटर सिटी को छोड़ दें तो बाकी सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है. इनमें भी देश के पूर्वी हिस्सों की ओर चलने वाली गाड़ियां, जिसमें प्रयागराज ट्रेन, कोलकाता-हावड़ा ट्रेन और पटना ट्रेन में फिलहाल मजदूरों के पलायन के चलते पूरी सीटें फुल हैं. जबकि शेष इलाकों की ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन सुगमता से मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.