ETV Bharat / state

दिनदहाड़े महिलाओं को बंधक बनाकर की गई डकैती, 15 तोला सोना लेकर आरोपी फरार - Women taken hostage and robbed in Indore

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है. घटना सामने आने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 8:05 PM IST

इंदौर। डीआईजी ने क्राइम को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली थी और बैठक में थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों को क्राइम के ग्राफ को कम करने के लिए आदेश दिए थे लेकिन बैठक के कुछ घंटे बाद ही इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है. घटना सामने आने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

महिलाओं को बंधक बनाकर की गई डकैती

बदमाशों ने इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के उषा नगर में गौरी केसर अपार्टमेंट में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के दंपति को निशाना बनाया और घर में मौजूद महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की योजना को अंजाम दिया.

घटना के समय घर की महिलाएं मौजूद थीं इसी दौरान छह बदमाश फोर्थ फ्लोर पर रहने वाले कपड़ा व्यापारी के घर पर पहुंचे और महिलाओं को धक्का देते हुए उनके हाथ पैर बांध दिए और सिर पर बंदूक रखकर सोने चांदी के आभूषण सहित नगद रुपए लेकर फरार हो गए.

15 तोला सोने की लूट

बताया जा रहा है कि घर में तकरीबन 15 तोला सोना मौजूद था वहीं चालीस हजार नगद भी रखे हुए थे. यह सारा सामान समेट कर बदमाश फरार हो गए. वहीं जाते समय बदमाशों ने घर के बाहर की कुंडी लगा दी. आरोपियों के जाने के बाद जैसे-तैसे महिलाओं ने संघर्ष करते हुए दरवाजे से फ्लैट के नीचे रहने वालों को आवाज लगाई और पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की सूचना मिलते ही 4 थानों का पुलिस बल एसपी, एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही क्राइम की टीम को भी आरोपियों की तलाश में लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इंदौर। डीआईजी ने क्राइम को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली थी और बैठक में थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों को क्राइम के ग्राफ को कम करने के लिए आदेश दिए थे लेकिन बैठक के कुछ घंटे बाद ही इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है. घटना सामने आने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

महिलाओं को बंधक बनाकर की गई डकैती

बदमाशों ने इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के उषा नगर में गौरी केसर अपार्टमेंट में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के दंपति को निशाना बनाया और घर में मौजूद महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की योजना को अंजाम दिया.

घटना के समय घर की महिलाएं मौजूद थीं इसी दौरान छह बदमाश फोर्थ फ्लोर पर रहने वाले कपड़ा व्यापारी के घर पर पहुंचे और महिलाओं को धक्का देते हुए उनके हाथ पैर बांध दिए और सिर पर बंदूक रखकर सोने चांदी के आभूषण सहित नगद रुपए लेकर फरार हो गए.

15 तोला सोने की लूट

बताया जा रहा है कि घर में तकरीबन 15 तोला सोना मौजूद था वहीं चालीस हजार नगद भी रखे हुए थे. यह सारा सामान समेट कर बदमाश फरार हो गए. वहीं जाते समय बदमाशों ने घर के बाहर की कुंडी लगा दी. आरोपियों के जाने के बाद जैसे-तैसे महिलाओं ने संघर्ष करते हुए दरवाजे से फ्लैट के नीचे रहने वालों को आवाज लगाई और पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की सूचना मिलते ही 4 थानों का पुलिस बल एसपी, एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.

पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही क्राइम की टीम को भी आरोपियों की तलाश में लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2020, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.