इंदौर। ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों पुलिस ने मुंबई से जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनमें एक महिला भी है. बताया जा रहा है कि महिला के काफी हाईप्रोफाइल संपर्क है. महिला का दुबई और अन्य अरब कंट्री में आना-जाना लगा रहता था. इस मामले में पुलिस अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
मुंबई से गिरफ्तार हुए थे चार आरोपी
पुलिस अब महिला के डी-कंपनी से भी संपर्क खंगालने में भी जुट गई है. इसी के साथ उसकी संपत्तियों की जांच की जा रही है. इसको लेकर ईडी और आयकर विभाग से भी पत्राचार किया जा चुका है. 70 करोड़ एमडीएम ड्रग्स रैकेट में मुंबई से गिरफ्तार चार ड्रग्स पैडलरों का पुलिस को 12 जुलाई तक का रिमांड मिला है.
महिला विदेशों में भी सप्लाई करती है ड्रग
पूछताछ में आरोपी मेहजबीन और उसके तीन साथियों सलीम चौधरी, जुबेर और अनवर लाला से अफगानिस्तान कनेक्शन सहित कई देशों से संपर्क के तस्करों से जुड़े कई अहम सबूत और चैटिंग पुलिस के हाथ लगी है. आरोपी मेहजबीन डार्क नेट और डार्क वेब के जरिए बड़े पैमाने पर अन्य देशों में भी ड्रग की सप्लाई कर चुकी है.
इंदौर से खरीदी थी 40 किलो ड्रग
आरोपियों के बैंक खाते, सिम, संपत्ति और इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है. आरोपियों ने इंदौर से करीब 40 करोड़ रुपये की 40 किलो एमडीएम ड्रग खरीद कर मुंबई और दिल्ली में खपाई है. आरोपियों ने दवाओं के पैकेट में ड्रग का ट्रांसपोर्ट किया था. इस रैकेट मेहजबीन के विदेशी कनेक्शन भी सामने आए हैं.
वीआईपी कारों से मुंबई पहुंचाया था ड्रग
इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि एंटी ड्रग रैकेट में पूर्व में पकड़े गए कुछ ऐसे आरोपी रहे थे, जो गुलशन कुमार हत्याकांड के भी आरोपी रह चुके हैं. इन सभी आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ कर रही है. मेहजबीन ने पिछले दिनों लॉकडाउन के समय इंदौर से 40 लाख की एमडीएम ड्रग वीआइपी कारों के माध्यम से इंदौर से लेकर मुंबई में छिपाई थी.
कोकीन ड्रग: आरोपी हेमंत शाह के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उन आरोपियों के तार अफगानिस्तान नार्को टेररिज्म के साथ जुड़े हैं. पिछले दिनों मेहजबीन दुबई गई थी, जिसके पासपोर्ट के आधार पर यह जानकारी जुटाई जा रही है. उसके बैंक और कॉल डिटेल के साथ ही अलग-अलग आर्थिक स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
महंगी गाड़ियों में करती थी तस्करी
मेहजीबन काफी हाई प्रोफाइल ड्रग तस्कर है. जब भी ड्रग कारोबार करने के लिए वह इंदौर आती थी तो काफी हाई प्रोफाइल गाड़ियों में आती थी. उन गाड़ियों को वह रेंट पर लेकर आती थी, जिनमें मर्सिडीज, जैगवार सहित अन्य ब्रांड की गाड़ियां शामिल रहती थीं.
मूलतः गुजरात की रहने वाली है मेहजबीन
मेहजबीन नौवीं कक्षा तक पढ़ी है और मूलतः गुजरात की रहने वाली है. वह इतनी शातिर है कि ड्रग्स को किस तरह से और किस फार्मूले में बनाया जता है यह सब मुंह जुबानी मालूम था उसे. ड्रग के गोरखधंधे में मुंबई से आकर गिरोह से जुड़ीं और एक बड़ी तसक्र बन गईं. मेहजबीन की मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में हाईप्रोफाइल लोगों से भी सीधे संपर्क हैं.