इंदौर। सेवा कुंज हॉस्पिटल में बीमारी के चलते महिला को पति द्वारा 2 दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. बीते दिन दोपहर में ऑपरेशन हुआ तो उसके बाद से महिला से परिजनों को मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस वाले को साथ में लेकर आए. पता चला कि महिला की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
जानिए पूरी कहानी: कनाडिया थाना क्षेत्र के सेवा कुंज हॉस्पिटल में 2 दिन पहले महिला के पेट में बच्चेदानी में गाठ के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों द्वारा प्रेमा बाई के ऑपरेशन की बात कहते हुए पति को इलाज की बात कही. इस पूरे ऑपरेशन को लेकर हजारों रुपए फरियादी से जमा भी करवा लिए गए थे. शनिवार सुबह मृतिका प्रेमा बाई को ऑपरेशन थिएटर में परिजनों के सामने ले जाया गया, लेकिन देर शाम तक ऑपरेशन थिएटर से ऑपरेशन के बाद प्रेमाबाई को बाहर नहीं लाया गया. उसके बाद देर शाम परिजनों ने प्रेमा बाई से मिलने को लेकर डॉक्टरों से गुहार लगाई तो डॉक्टरों ने आनाकानी करते हुए देर रात कर दी. परिजनों को संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिला तो उन्होंने तत्काल कनाडिया पुलिस कर्मियों से शिकायत की.
Mother's day 2022: हॉकी का टूर्नामेंट खेलने भोपाल पहुंची ऋतु रानी, बेटी को हॉकी खिलाड़ी बनाना चाहती हैं ऋतु
जज्बे और हुनर को सलाम: दुर्घटना में खराब हो गए थे दोनों हाथ, बावजूद उन्हीं हाथों से डेवलप की लिखने की आठ स्टाइल
मां एक रूप अनेकः बीमार बेटे की जिम्मेदारी के साथ संभाल रही शहर की व्यवस्था
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई: पुलिस की पूछताछ में डॉक्टरों ने बताया कि प्रेमा बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है और पूरे मामले में थाने पर भी सूचना दे दी गई थी. लेकिन देर रात तक परिजनों को सूचना नहीं दी गई. इस पूरे मामले में परिजनों द्वारा सूचना नहीं देने और ऑपरेशन में गलती का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी गई. इस पूरे घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की बात कही गई है. थाना कनाडिया के जांच अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि " पूरे ही मामले में पुलिस ने परिजनों के बयानों के अनुसार जांच शुरू कर दी है. इस दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आएगी तो पुलिस संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की बात भी कर रही है."