इंदौर। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में महिला अपने भांजे के साथ स्कूटी सीख रही थी, तभी स्पीड अधिक हो जाने की वजह से एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते पीछे सवार भांजा और महिला दोनों को गहरी चोटें आईं. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
इस हादसे में मृतक महिला के भांजे को भी गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है