इंदौर। लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला अपनी ही बिल्डिंग के छठी फ्लोर से नीचे गिर गई. छठी फ्लोर से नीचे गिरी महिला को गंभीर हालत में बिल्डिंग में मौजूद लोग और उसके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित सिंगापुर टॉउनशिप के अभिमन्यु अपार्टमेंट की बताई जा रही है. जहां 45 वर्षीय महिला प्रमिला वैष्णव अपार्टमेंट के सिक्स फ्लोर पर रहती थी. वहीं 45 वर्षीय पामेला अपने घर के फ्लोर में बनी बालकनी में कपड़े फैला रही थी. महिला एक टेबल पर चढ़कर ऊपर रस्सी पर कपड़े फैलाने का प्रयास कर रही थी. तभी अचानक वहां से टेबिल हट गया, और प्रमिला बिल्डिंग के सिक्स फ्लोर से नीचे जमीन पर आकर गिर गई. इस बात की सूचना जब बिल्डिंग में मौजूद अन्य लोगों को मिली तो उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन प्रमिला को बचाया नहीं जा सका. वहीं मामले की सूचना परिजनों ने ही पुलिस को दी और पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
घटना के समय घर में अकेली थी महिला
बता दें जिस समय प्रमिला अपनी बिल्डिंग के सिक्स फ्लोर से गिरी उस समय घर पर अकेली थी. घर के काम निपटा कर कपड़े धोने के बाद उन्हें सुखाने की कोशिश कर रही थी. उस दौरान यह हादसा हो गया. हादसे के दौरान प्रमिला के पति बैंक में नौकरी पर गए हुए थे. जैसे ही घटना की जानकारी दी गई वह सीधे हॉस्पिटल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल परिजनों का भी कहना है कि हादसे के कारण ही यह पूरा घटनाक्रम हुआ है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वही बिल्डिंग में मौजूद अन्य लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं.
बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बता दें इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. वहीं इस पूरे मामले में परिजन किसी तरह की कोई आशंका भी व्यक्त नहीं कर रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी पुलिस जांच पड़ताल के दौरान आसपास मौजूद अन्य लोगों के बयान लेगी और उसके बाद ही आगे किस तरह की कार्रवाई करनी है यह तय कर पाएगी. फिलहाल बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसके बाद इस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस के द्वारा आगे करवाई की जाएगी.