इंदौर। इंदौर के समाजवाद नगर में महिला तीसरी मंजिल से गिर गई. इसको लेकर दो बातें सामने आ रही हैं. कुछ लोगों ने पुलिस से कहा है कि उसने आत्महत्या की है, जबकि कुछ लोग इसे दुर्घटना बता रहे हैं. यह बात भी सामने आ रही है कि पारिवारिक विवाद में महिला ने यह कदम उठाया है.
पुलिस लेगी परिजनो के बयान : बता दें कि ये घटना इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के समाजवाद नगर की है. समाजवाद नगर में रहने वाली महिला विद्या बाई तीसरी मंजिल से गिर गई, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया. छत्रीपुरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में मृतक महिला के परिवार वालों के बयान लिए जा रहे हैं. प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि परिवार में किसी तरह का कोई पारिवारिक विवाद था.
CBI ने GST अफसर को दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, दूसरा अफसर हो गया गायब
घरेलू कलह की बात सामने आई : माना जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है. यह बात भी सामने आ रही है कि परिजन आपसी मनमुटाव की बात को दबाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल पूरे मामले में बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं, इस पूरे मामले में विद्या बाई के लड़के विजय परमार के बयान नहीं हो पाए हैं. उसके बयान होने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. (Woman commits suicide in Indore)
(Woman jumping from the third floor)