इंदौर। भवर कुआं थाना क्षेत्र के भोला राम उस्ताद मार्ग पर रहने वाली अमरजीत कौर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि अमरजीत कौर पिछले दिनों ही कोरोना वैक्सीन लगवा कर घर आई थी. उसके बाद से उसने खाना पीना छोड़ दिया था. अकेले अपने कमरे में रहती थी. इस दौरान वह घर की लाइट भी चालू नहीं करती थी. यदि कोई परिजन उसके कमरे में जाकर लाइट चालू कर देता था, तो परेशान हो जाती थी. परिजनों ने भी उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद से डिप्रेशन में थी महिला
महिला कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद से ही डिप्रेशन में थी. मृत की जेठानी का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के पहले वह आम व्यक्तियों की तरह व्यवहार करती थी, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद से वह अजीबोगरीब व्यवहार करने लगी. वेक्सीन लगवाने के कुछ ही दिनों बाद उसने खाना खाना बंद कर दिया था. कई बार परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन उसके बाद भी उसने ठीक तरह से खाना नहीं खाया. आखिरकार उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Delta Plus Variant Update: उज्जैन में 59 वर्षीय महिला की मौत, टीका लगने से पति की बची जान
- इंग्लिश में लिखा चार लाइन का सुसाइट नोट
मृत महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने अपने परिजनों के लिए लिखा कि वह इस दुनिया से परेशान हो गई है. किसी भी परिजन से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. लेकिन वह अपने आप में ही काफी परेशान हो रही है. इन्हीं सब कारणों के चलते वह दुनिया छोड़ कर जा रही है. मृत महिला ने मात्र 4 लाइन का सुसाइड नोट लिखा है. इसमें अपने परिजनों के लिए ही बातें कही है. मृत महिला ने अपने सुसाइड नोट में अपने बच्चों का ध्यान रखने के बात भी अपने परिजनों को कही है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की काफी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृत महिला काफी पढ़ी-लिखी भी थी जिसके कारण उसने सुसाइड नोट भी इंग्लिश में लिखा.
MP में बढ़ी Delta Plus Variant की रफ्तार, अब तक 6 मरीजों की पुष्टि
- पति का ट्रांसपोर्ट का है कामकाज
मृत महिला का पति ट्रांसपोर्ट का काम करता है. महिला घर पर रहकर अपने बच्चों को संभालती थी. मृत महिला भी काफी पढ़ी लिखी थी. महिला के दो बच्चे भी हैं. फिलहाल पुलिस ने मृत महिला का सुसाइड नोट और मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. इसी के साथ मृत महिला के परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं.