इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली सत्यप्रणी अग्रवाल ने अपने पति मीत पारेख, प्रफुल्ल पारेख, किरण पारेख, हितेश और चंद्रिका के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा, लेकिन इसी दौरान पति मीत पारीख के द्वारा दहेज के रूप में 25 लाख की डिमांड की जाने लगी. जब उसने मायके से पैसे लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी.
बेटी के जन्म के बाद प्रताड़ना बढ़ी: पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने पति और ससुराल वालों को समझाइश दी. इसके बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा और महिला अपने मायके आ गई. इसी दौरान पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद जब पीड़िता अपनी बेटी को लेकर ससुराल पहुंची तो उन लोगों ने बेटी को घर में तभी रखने की बात कही जब दहेज के रूप में 25 लाख की मांग पूरी की जाएगी. तंग आकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत चंदन नगर पुलिस से की. पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
युवक पर हमला करने वाला गिरफ्तार: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद के दौरान एक आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिए था. हमले के बाद युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. वही लगभग 4 दिन बीत जाने के बाद अब युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. इधर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, डीसीपी संपत उपाध्याय ने बताया कि ''21 मार्च को कनाडिया थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर फरियादी संजय खेडेकर का पेट्रोल पंप पर आरोपी अभिषेक चौहान से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अभिषेक ने संजय पर ताबड़तोड़ चाकू से 6 से 7 वार कर दिए थे. जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, हालांकि इलाज के बाद अब फरियादी की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है''.