इंदौर। भवरकुआं थाना क्षेत्र के अग्रवाल नगर में रहने वाले मितेश मित्तल ने 26 जनवरी को कंपनी के अधिकारियों के द्वारा परेशान करने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे ही मामले में उनकी पत्नी अपने 3 साल के बेटे को लेकर आला अधिकारियों के वहां पर चक्कर लगा रही है और कार्रवाई के लिए निवेदन कर रही है. लेकिन पिछले कई दिनों से उसे अभी तक किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है.
मृतक की पत्नी ने लगाया आरोप
अग्रवाल नगर में रहने वाले मितेश मित्तल ने 'बिग बास्केट' कंपनी के तीन कर्मचारियों पर विभिन्न तरह के आरोप लगाते हुए अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. मितेश मित्तल की पत्नी का कहना है कि कंपनी के तीन कर्मचारियों ने ऑडिट करते हुए 3 करोड़ से अधिक रुपए के गबन के आरोप लगाए थे और उस मामले में उनको देर रात तक प्रताड़ित किया जाता था. पूछताछ के नाम पर सुबह 9:00 से रात 2:00 बजे तक बुलाकर बैठाकर विभिन्न तरह के प्रश्न किए जाते थे और लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा था. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. वहीं पति के आत्महत्या करने के बाद पत्नी अपने 3 साल के बेटे को लेकर भंवरकुआं थाने के साथ ही पश्चिम एसपी के वहां पर कार्रवाई के लिए गुहार लगा रही है, लेकिन पुलिस के आला अधिकारी आश्वासन देकर केवल कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
महिला आधिकारियों से लगा रही गुहार
पीड़िता महिला 3 साल के बेटे को लेकर इंदौर के भंवरकुआं थाने के साथ ही पश्चिम एसपी महेश चंद जैन के दफ्तर में भी कार्रवाई के लिए पहुंची. लेकिन यहां के अधिकारियों ने उसे आश्वासन देकर रवाना कर दिया. पिछले काफी दिनों से वह आला अधिकारियों से कार्रवाई को लेकर गुहार लगा रही है, लेकिन कहीं पर भी उसकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई. वहीं आत्महत्या करने से पहले पति ने पत्नी को विभिन्न तरह की बातों का जिक्र किया था और इस बात की जानकारी पत्नी ने पुलिस को बताई थी कि उसके पति को 'बिग बास्केट' कंपनी के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हीं कर्मचारियों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है लेकिन उसके बाद भी पुलिस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही.