इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित पति की मौत के बाद पत्नी ने भी हॉस्पिटल की छटी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
24 अप्रैल को अस्पताल में कराया था भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक द् शेल्बी हॉस्पिटल में 24 अप्रैल को इलाज के लिए राहुल जैन को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया था. काफी लंबे चले इलाज के बाद आखिरकार राहुल जैन की शनिवार को मौत हो गई. इसकी जानकारी जब उनकी पत्नी खुशबू को लगी तो वह डिप्रेशन में आ गई. इसके बाद उसने भी हॉस्पिटल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पति की मौत के बाद डिप्रेशन के चलते पत्नी ने यह कदम उठाया है.
काफी दिनों से पति की देखभाल में जुटी थी पत्नी
बता दें कि राहुल जैन को काफी गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इसके बाद से ही उनकी पत्नी खुशबू लगातार उनकी देखरेख में जुटी हुई थी. वह हर पल की अपडेट भी ले रही थी. इसी दौरान आज जब राहुल की मौत हुई और इसकी जानकारी उनकी पत्नी खुशबू को लगी तो वह काफी डिप्रेशन में आ गईं.
पत्नी ने जबलपुर में लगायी फांसी तो जर्मनी में रह रहे पति ने भी की आत्महत्या
इंडेक्स हॉस्पिटल में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
जिले में इस तरह का घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुका है. इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल में एक महिला ने कोरोना संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल की मंजिल से छलांग लगा दी थी, लेकिन उस दौरान उसे गंभीर घायल अवस्था में वहीं पर भर्ती कर दिया गया था.