ETV Bharat / state

शराबी पति से परेशान पत्नी ने लोहे की रॉड से की पति की हत्या - used to beat him for days

इंदौर में एक महिला अपने शराबी पति से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

wife-kills-husband-with-iron-rod-used-to-beat-him-for-days
पत्नी ने लोहे की रॉड से की पति की हत्या, आए दिन करता था मारपीट
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:07 AM IST

इंदौर। जिले में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी, वहीं जब मृतक का बेटा घर आया और अपने पिता के बारे में मां से पूछा, तो मां ने घर में होने से मना कर दिया, लेकिन घर के बाहर पड़ी चप्पलों ने कत्ल का पूरा राज खोल दिया, इसके बाद शक होने पर बेटे ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

  • पत्नी ने अपने ही सुहाग को मार डाला

दरअसल घटना सांवेर के लक्ष्मण खेड़ी की है. आरोपी महिला के मुताबिक पति शराब पीकर रोज गालियां देता था और मारता था. सालों से ऐसा चला रहा था तंग आकर पत्नी ने लोहे की रॉड से पति की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक अजब सिंह का लड़का चेतन दोपहर में घर आया और उसने पूछा कि पिता कहां हैं, तो मां ने कह दिया कि अभी घर नहीं आएं हैं और वह काम पर चला गया. रात 8 बजे जब फिर घर पहुंचा. तो पिता के बारे में पूछताछ करने लगा, मां ने यही जवाब दिया, कि अभी नहीं आएं हैं. लड़के को शंका हुई. उसने कहा कि चप्पल तो घर के बाहर ही पड़ी हुई है. तो वह रो पड़ी और कहा कि पिता पीछे वाले कमरे में हैं, जहां अजब सिंह की लाश रजाई में खून से लथपथ थी.

प्रेम-प्रसंग में हत्या, कत्ल के बाद मृतक के शव यात्रा में शामिल हुआ आरोपी

  • शराब पीकर की थी मारपीट

वहीं पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शराब पीकर पति घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा, साथ ही अपशब्द भी कहने लगा. रोज-रोज वो ऐसी प्रताड़ना झेल-झेल कर वो तंग हो गई थी. इसी दौरान पति सो गए, तो घर पर रखी लोहे के पाइप से उनके सिर पर मार दिया. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. और लाश को घर के पीछे बने कमरे में ठिकाने लगा दिया.

इंदौर। जिले में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी, वहीं जब मृतक का बेटा घर आया और अपने पिता के बारे में मां से पूछा, तो मां ने घर में होने से मना कर दिया, लेकिन घर के बाहर पड़ी चप्पलों ने कत्ल का पूरा राज खोल दिया, इसके बाद शक होने पर बेटे ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

  • पत्नी ने अपने ही सुहाग को मार डाला

दरअसल घटना सांवेर के लक्ष्मण खेड़ी की है. आरोपी महिला के मुताबिक पति शराब पीकर रोज गालियां देता था और मारता था. सालों से ऐसा चला रहा था तंग आकर पत्नी ने लोहे की रॉड से पति की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक अजब सिंह का लड़का चेतन दोपहर में घर आया और उसने पूछा कि पिता कहां हैं, तो मां ने कह दिया कि अभी घर नहीं आएं हैं और वह काम पर चला गया. रात 8 बजे जब फिर घर पहुंचा. तो पिता के बारे में पूछताछ करने लगा, मां ने यही जवाब दिया, कि अभी नहीं आएं हैं. लड़के को शंका हुई. उसने कहा कि चप्पल तो घर के बाहर ही पड़ी हुई है. तो वह रो पड़ी और कहा कि पिता पीछे वाले कमरे में हैं, जहां अजब सिंह की लाश रजाई में खून से लथपथ थी.

प्रेम-प्रसंग में हत्या, कत्ल के बाद मृतक के शव यात्रा में शामिल हुआ आरोपी

  • शराब पीकर की थी मारपीट

वहीं पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शराब पीकर पति घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा, साथ ही अपशब्द भी कहने लगा. रोज-रोज वो ऐसी प्रताड़ना झेल-झेल कर वो तंग हो गई थी. इसी दौरान पति सो गए, तो घर पर रखी लोहे के पाइप से उनके सिर पर मार दिया. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. और लाश को घर के पीछे बने कमरे में ठिकाने लगा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.