ETV Bharat / state

भय्यू महाराज सुसाइड केस में आज फिर होगा पत्नी आयुषी का बयान दर्ज

भय्यू महाराज सुसाइड मामले में आज एक बार फिर उनकी पत्नी डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगी. इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील विभिन्न तरह के सवाल जवाब भी डॉक्टर आयुषी से पूछ सकते हैं.

Bhayu Maharaj Suicide Case
भय्यू महाराज सुसाइड केस
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 11:42 AM IST

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान दर्ज हो रहे हैं. पिछले दिनों भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष बयान देने के लिए पहुंची थी. जहां 4 पन्नों का बयान दर्ज हुआ था. आज एक बार फिर डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष बयान देने के लिए उपस्थित होगी. इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील विभिन्न तरह के सवाल जवाब भी डॉक्टर आयुषी से पूछ सकते हैं.

आरोपी पक्ष के वकील करेंगे cross examination
पिछले दिनों भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के समक्ष बयान दिया था कि पलक, विनायक और शरद के कारण ही भय्यू महाराज ने आत्महत्या की है. वही विभिन्न तरह के खुलासे भी किए थे. आयुषी ने कोर्ट को बताया कि तीनों आरोपी उन्हें विभिन्न तरह से ब्लैकमेल करते थे. तीनों भय्यू महाराज को नशे की गोलियां भी देती थी. जिसके कारण वह अधिकतर समय गुमसुम बने रहते थे. फिलहाल आयुषी ने कोर्ट के समक्ष यह सब जवाब बयान के रूप में दर्ज करवाए हैं. फिलहाल अब आज एक बार फिर डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष उपस्थित होगी और जिस तरह से आयुषी ने बयान दिए हैं. उन बयानों को लेकर आज आरोपी पक्ष के वकील उनसे cross-examination भी कर सकते हैं.

Doctor ayushi
डॉक्टर आयुषी
अभी तक 14 गवाहों के बयान हो चुके है दर्ज
इससे पहले 29 जनवरी को आयुषी ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हुई थी. बता दें किभय्यू महाराज सुसाइड मामले में पिछली दो बार जब कोर्ट ने आयुषी को बयान के लिए बुलाया था तो उसने बीमारी और अन्य तरह की तकलीफों का जिक्र करते हुए सुनवाई को आगे बढ़ा लिया था. इस पूरे मामले में अभी तक 14 गवाहों के बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज हो चुके हैं. जिसमें उनकी बेटी बहन और अन्य लोग शामिल है.

इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान दर्ज हो रहे हैं. पिछले दिनों भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष बयान देने के लिए पहुंची थी. जहां 4 पन्नों का बयान दर्ज हुआ था. आज एक बार फिर डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष बयान देने के लिए उपस्थित होगी. इस दौरान आरोपी पक्ष के वकील विभिन्न तरह के सवाल जवाब भी डॉक्टर आयुषी से पूछ सकते हैं.

आरोपी पक्ष के वकील करेंगे cross examination
पिछले दिनों भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी ने कोर्ट के समक्ष बयान दिया था कि पलक, विनायक और शरद के कारण ही भय्यू महाराज ने आत्महत्या की है. वही विभिन्न तरह के खुलासे भी किए थे. आयुषी ने कोर्ट को बताया कि तीनों आरोपी उन्हें विभिन्न तरह से ब्लैकमेल करते थे. तीनों भय्यू महाराज को नशे की गोलियां भी देती थी. जिसके कारण वह अधिकतर समय गुमसुम बने रहते थे. फिलहाल आयुषी ने कोर्ट के समक्ष यह सब जवाब बयान के रूप में दर्ज करवाए हैं. फिलहाल अब आज एक बार फिर डॉक्टर आयुषी कोर्ट के समक्ष उपस्थित होगी और जिस तरह से आयुषी ने बयान दिए हैं. उन बयानों को लेकर आज आरोपी पक्ष के वकील उनसे cross-examination भी कर सकते हैं.

Doctor ayushi
डॉक्टर आयुषी
अभी तक 14 गवाहों के बयान हो चुके है दर्ज
इससे पहले 29 जनवरी को आयुषी ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हुई थी. बता दें किभय्यू महाराज सुसाइड मामले में पिछली दो बार जब कोर्ट ने आयुषी को बयान के लिए बुलाया था तो उसने बीमारी और अन्य तरह की तकलीफों का जिक्र करते हुए सुनवाई को आगे बढ़ा लिया था. इस पूरे मामले में अभी तक 14 गवाहों के बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज हो चुके हैं. जिसमें उनकी बेटी बहन और अन्य लोग शामिल है.
Last Updated : Feb 1, 2021, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.