इंदौर। जू में घूमने वाले सैलानियों के लिए एक खुशखबरी है. अब इंदौर जू में सैलानी सफेद हिरण देख सकेंगे. इस सफेद हिरण को चंडीगढ़ से विशेष रूप से बुलवाया गया है. इसके अलावा यहां भौंकने वाला भालू, विदेशी बंदर सारस भी सैलानियों का मनोरंजन करेंगे.
इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नए मेहमान पहुंचे हैं. इस दीपावली से पहले प्राणी संग्रहालय में बहुत नए मेहमान आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र सफेद हिरण हैं. जो पहली बार इंदौर जू आए हैं. इसके अलावा भी बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रजाति के मेहमान आए हैं. इन जानवरों को चंडीगढ़ जू से लाया गया है. पिछले दिनों में इंदौर जू की टीम यहां से टाइगर, बब्बर शेर और कुछ अन्य जानवरों को लेकर चंडीगढ़ जू रवाना हुए हैं.
बुधवार को जू टीम वहां से नए जानवरों को लेकर आ गई है. अब जल्द ही दर्शकों को नए मेहमान देखने को मिलेंगे. फिलहाल जू प्रबंधक इन खास मेहमानों की देखभाल में व्यस्त है. जू प्रभारी डॉ. उत्तम सिंह के मुताबिक बड़ी संख्या में जू प्रशासन अलग अलग प्रजाति के जानवरों को यहां लाया जा रहा है. इनमें चिंकारा से लेकर सफेद हिरण तक शामिल हैं. अब यह जानवर इंदौर में दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे.