ETV Bharat / state

Maulvi Arrest in Indore In Theft : पुलिस ने 500 सीसीटीवी सर्च किए तब मिला चोरों का सुराग, गाजियाबाद से गिरोह के साथ वारदात करने आता था मौलवी

इंदौर पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कई इलाकों के 500 से ज्यादा सीसीटीवी सर्च करने के बाद चोरों का सुराग लागाया और फिर उन्हें गिरफ्तार किया. चोर गिरोह का सरगना मौलवी है, जो गाजियाहाद से अपने गिरोह के साथ चोरी की वारदात करने इंदौर आता था. (Police searche 500 CCTV got clue thieves) (Cleric from Ghaziabad to commit crimes)

Maulvi Arrest in Indore In Theft
चोरी में मौलवी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 5:01 PM IST

इंदौर। शहर के एमआइजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले. करीब 500 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

कारोबारी के घर की थी वारदात : बता दे इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के सुख संपदा नगर में एक नमकीन कारोबारी स्वप्निल अग्रवाल के घर में चोरी की वारदात सामने आई थी. लाखों रुपये चोर चुराकर फरार हो गए थे. एमआईजी पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी खंगाले. करीबन 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इस पूरे मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नसीम मौलाना मोहम्मद को गिरफ्तार किया है.ये आरोपी मौलवी का काम करता है और गाजियाबाद का रहने वाला है.

घर से जमात में जाने का बहाना कर निकलता था : यह मौलवी घर से जमात का कहकर घर से निकलता था और अपनी गैंग के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सप्ताहभर बाद घर लौट जाता था. इस उसके परिवार वाले भी उस पर शंका नहीं करते थे. इसी कड़ी में उसने पिछले दिनों एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित नमकीन कारोबारी के घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गिरोह के साथ गाड़ी से फरार हो गया.

Bandhavgarh Tiger Reserve: कैमरे में कैद हुई हाथियों की पूल पार्टी, गर्मी से राहत पाने तालाब में उतरा झुंड

पुलिस की पूछताछ जारी : पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह करीब साढे 3000 किलोमीटर का सफर तय कर इंदौर तक पहुंचा था और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वापिस अलग-अलग रास्तों से होते हुए अपने घर वापस लौट गया था. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा आरोपियों से पूछताछ करने में जुटे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. (Police searche 500 CCTV got clue thieves) (Cleric from Ghaziabad to commit crimes)

इंदौर। शहर के एमआइजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की वारदात को लेकर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले. करीब 500 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

कारोबारी के घर की थी वारदात : बता दे इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के सुख संपदा नगर में एक नमकीन कारोबारी स्वप्निल अग्रवाल के घर में चोरी की वारदात सामने आई थी. लाखों रुपये चोर चुराकर फरार हो गए थे. एमआईजी पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी खंगाले. करीबन 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इस पूरे मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नसीम मौलाना मोहम्मद को गिरफ्तार किया है.ये आरोपी मौलवी का काम करता है और गाजियाबाद का रहने वाला है.

घर से जमात में जाने का बहाना कर निकलता था : यह मौलवी घर से जमात का कहकर घर से निकलता था और अपनी गैंग के साथ विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सप्ताहभर बाद घर लौट जाता था. इस उसके परिवार वाले भी उस पर शंका नहीं करते थे. इसी कड़ी में उसने पिछले दिनों एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित नमकीन कारोबारी के घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गिरोह के साथ गाड़ी से फरार हो गया.

Bandhavgarh Tiger Reserve: कैमरे में कैद हुई हाथियों की पूल पार्टी, गर्मी से राहत पाने तालाब में उतरा झुंड

पुलिस की पूछताछ जारी : पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह करीब साढे 3000 किलोमीटर का सफर तय कर इंदौर तक पहुंचा था और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वापिस अलग-अलग रास्तों से होते हुए अपने घर वापस लौट गया था. एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा आरोपियों से पूछताछ करने में जुटे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. (Police searche 500 CCTV got clue thieves) (Cleric from Ghaziabad to commit crimes)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.