इंदौर। मध्यप्रदेश में बीते 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है, वहीं नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में इंदौर से होकर गुजरने वाले ट्रकों ने इंदौर की सड़कों के किनारे डेरा डाल लिया है. लगातार बारिश होने से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, लेकिन जिस तरह से प्रदेश के अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, उसको देखते हुए इंदौर से जाने वाले कई ट्रक व गाड़ियां इंदौर में ही रुक गई हैं. ऐसे ही कुछ नजारे बाईपास पर दिख रहे हैं, जहां पर सामानों से लदे हुए ट्रक अपना डेरा डाले हुए हैं. एक साथ खड़े हो जाने के कारण कई बार ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो रही है. अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर ट्रक सड़क के दोनों किनारों पर खड़े हो गए हैं.
इंदौर से कई शहरों की सीधी कनेक्टिविटी है. भारी बारिश के कारण कई पुल और पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है. लिहाजा ट्रक चालकों ने खतरा मोल न लेते हुए इंदौर में डेरा डाल लिया है. ट्रक एहतियात के तौर पर सड़क के किनारे खड़े कर दिए हैं. जैसे ही आस-पास के नदी और नालों में पानी कम होगा तो इन वाहनों का आवागमन शुरु हो जाएगा.