ETV Bharat / state

Electricity Complaint Indore : इंदौर में बिजली की शिकायत के लिए वाट्सएप नंबर जारी, फॉल्ट ठीक करने ऑटो से पहुंचेंगे कर्मचारी - ऑटो फॉल्ट ठीक करने पहुंचेंगे कर्मचारी

देश के सबसे स्वच्छ शहर में पहली बारिश में ही बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाने के बाद पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी अब फ्यूज कॉल सुधारने के लिए ऑटो से समस्या ग्रस्त इलाकों में जाएंगे. इसके अलावा बिजली कंपनी ने वर्षाकाल में इंदौर शहर के उपभोक्ताओं की मदद के लिए वाट्सएप नंबर जारी किए हैं. (WhatsApp number issued for electricity in Indore) (Eemployees reach by auto for electricity fault)

Eemployees reach by auto for electricity fault
फॉल्ट ठीक करने ऑटो से पहुंचेंगे कर्मचारी
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 12:54 PM IST

इंदौर। बीते शनिवार व रविवार को मानसून पूर्व हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों की लाइट गुल हो गई. हालांकि इसके पहले पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी दावा करते रहे कि बारिश पूर्व मेंटेनेंस किया गया है. लेकिन पहली बारिश में ही पूरे शहर में अंधेरा छाने के कारण विद्युत वितरण कंपनी के मेंटेनेंस की हकीकत उजागर हो गई. जब शहरभर में इस मामले में किरकिरी हुई तो कंपनी के अधिकारी जल्द से जल्द बिजली की समस्या के निराकरण के लिए मौके पर पहुंचने ऑटो का सहारा लेने पर मजबूर हो गए.

हर जोनल कार्यालय में होंगे तीन ऑटो : सोमवार को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए.इसके इसके तहत जोनल कार्यालयों में एक साथ तीन ऑटो रिक्शा खड़े रहेंगे. जैसे ही किसी इलाके में लाइट जाएगी तो शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी ऑटो में बैठकर तत्काल फ्यूज काल जोड़ने पहुंचेंगे. इससे उपभोक्ताओं को बिजली की सुविधा मिलने में घंटों की देरी से बचा जा सकेगा. इसके अलावा बिजली कंपनी ने वर्षाकाल में इंदौर शहर के उपभोक्ताओं की मदद के लिए वाट्सएप नंबर जारी किए हैं.

MP Nikay Chunav: नाराज नेताओं की मनुहार में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, सीएम जाएंगे जबलपुर, कमलनाथ ने बंगले पर ली बैठक

वाट्सएप पर सूचना मिलते ही पहुंचेंगे कर्मचारी : इन नंबरों पर आई सूचनाओं को फ्यूज कॉल अटेंड करने वाली टीम को तुरंत भेजा जाएगा. जल्द से जल्द बिजली प्रदाय सामान्य करने के प्रयास किए जाएंगे. इन वाट्सएप नंबर पर सिर्फ संदेश भेजा जा सकेगा, काल अटैंड नहीं होगा तो इसके अलावा केंद्रीयकृत कॉल सेंटर 1912, जोन के लोकल नंबर और ऊर्जस एप पर भी उपभोक्ताओं की आपूर्ति संबंधी शिकायतें पूर्ववत दर्ज होंगी. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश के मुताबिक अब प्रत्येक जोन पर एक की बजाए दिन में तीन ऑटो रहेंगे.

जोन का नाम और वाट्स एप नंबर :

गोयल नगर 8989983790

खजराना 8989983822

मनोरमागंज 8989983833

ओपीएच ईस्ट 8989983885

सत्यसांई 8989983571

तिलक नगर 8989788944

जीपीएच 8989984016

कालानी नगर 8989983703

संगम नगर 8989984091

सुभाष चौक 8989984092

एयरपोर्ट 8989984104

अरण्य नगर 8989997022

इलेक्ट्रानिक कॉम्प्लेक्स 8989991292

मालवा मिल 8989984160

सांवेर रोड़ 8989983563

विजय नगर 8989984170

महालक्ष्मी 8989991369

सुखलिया 8989984226

डेली कॉलेज 8989991290

मैकेनिक नगर 8989984230

नवलखा 8989984273

ओपीएच साउथ 8989984281

यूनिवर्सिटी 8989991312

अन्नपूर्णा 8989984005

गुमाश्ता नगर 8989983881

राजेंद्र नगर 8989984361

राज मोहल्ला 8989997084

राऊ 8989992890

सिरपुर 8989983782

हवाबंगला 8989983608

(WhatsApp number issued for electricity in Indore) (Eemployees reach by auto for electricity fault)

इंदौर। बीते शनिवार व रविवार को मानसून पूर्व हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों की लाइट गुल हो गई. हालांकि इसके पहले पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी दावा करते रहे कि बारिश पूर्व मेंटेनेंस किया गया है. लेकिन पहली बारिश में ही पूरे शहर में अंधेरा छाने के कारण विद्युत वितरण कंपनी के मेंटेनेंस की हकीकत उजागर हो गई. जब शहरभर में इस मामले में किरकिरी हुई तो कंपनी के अधिकारी जल्द से जल्द बिजली की समस्या के निराकरण के लिए मौके पर पहुंचने ऑटो का सहारा लेने पर मजबूर हो गए.

हर जोनल कार्यालय में होंगे तीन ऑटो : सोमवार को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए.इसके इसके तहत जोनल कार्यालयों में एक साथ तीन ऑटो रिक्शा खड़े रहेंगे. जैसे ही किसी इलाके में लाइट जाएगी तो शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी ऑटो में बैठकर तत्काल फ्यूज काल जोड़ने पहुंचेंगे. इससे उपभोक्ताओं को बिजली की सुविधा मिलने में घंटों की देरी से बचा जा सकेगा. इसके अलावा बिजली कंपनी ने वर्षाकाल में इंदौर शहर के उपभोक्ताओं की मदद के लिए वाट्सएप नंबर जारी किए हैं.

MP Nikay Chunav: नाराज नेताओं की मनुहार में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, सीएम जाएंगे जबलपुर, कमलनाथ ने बंगले पर ली बैठक

वाट्सएप पर सूचना मिलते ही पहुंचेंगे कर्मचारी : इन नंबरों पर आई सूचनाओं को फ्यूज कॉल अटेंड करने वाली टीम को तुरंत भेजा जाएगा. जल्द से जल्द बिजली प्रदाय सामान्य करने के प्रयास किए जाएंगे. इन वाट्सएप नंबर पर सिर्फ संदेश भेजा जा सकेगा, काल अटैंड नहीं होगा तो इसके अलावा केंद्रीयकृत कॉल सेंटर 1912, जोन के लोकल नंबर और ऊर्जस एप पर भी उपभोक्ताओं की आपूर्ति संबंधी शिकायतें पूर्ववत दर्ज होंगी. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश के मुताबिक अब प्रत्येक जोन पर एक की बजाए दिन में तीन ऑटो रहेंगे.

जोन का नाम और वाट्स एप नंबर :

गोयल नगर 8989983790

खजराना 8989983822

मनोरमागंज 8989983833

ओपीएच ईस्ट 8989983885

सत्यसांई 8989983571

तिलक नगर 8989788944

जीपीएच 8989984016

कालानी नगर 8989983703

संगम नगर 8989984091

सुभाष चौक 8989984092

एयरपोर्ट 8989984104

अरण्य नगर 8989997022

इलेक्ट्रानिक कॉम्प्लेक्स 8989991292

मालवा मिल 8989984160

सांवेर रोड़ 8989983563

विजय नगर 8989984170

महालक्ष्मी 8989991369

सुखलिया 8989984226

डेली कॉलेज 8989991290

मैकेनिक नगर 8989984230

नवलखा 8989984273

ओपीएच साउथ 8989984281

यूनिवर्सिटी 8989991312

अन्नपूर्णा 8989984005

गुमाश्ता नगर 8989983881

राजेंद्र नगर 8989984361

राज मोहल्ला 8989997084

राऊ 8989992890

सिरपुर 8989983782

हवाबंगला 8989983608

(WhatsApp number issued for electricity in Indore) (Eemployees reach by auto for electricity fault)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.