इंदौर। पश्चिम रेलवे मंडल के प्रमुख जीआरएम आलोक कंसल सोमवार को महू रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और इंदौर रेलवे के अन्य अधिकारी महू रेलवे स्टेशन प्रबंधक और स्टाप मौजूद रहा.
जीआरएम आलोक कंसल सोमवार सुबह उज्जैन से महाकाल दर्शन करने के बाद रास्ते भर रेलवे के कामों की समीक्षा करते हुए महू पहुंचे. जीआरएम ने बताया कि इंदौर रेलवे स्टेशन और उसके बाद डॉक्टर अंबेडकर नगर स्टेशन कि जो साफ-सफाई हमने देखी उससे हम सभी को लग रहा है कि इंदौर और महू के वासी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को साकार रूप दे रहे हैं.
ये भी पढे-त्योहारों के मद्देनजर इंदौर से चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें, रेल मंत्रालय से मिली अनुमति
निरीक्षण के दौरान शहर के कुछ लोगों ने सुविधाओं के लिए जीआएम को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन सौपकर लोगों ने मांग करते हुए कहा कि महू से एक शटल ट्रेन इंदौर के लिए चलाई जाए, जिससे रोजमर्रा के आवागमन करने वालों को सुविधा हो सके. जिस पर जीआएम ने अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.