इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर कोरोना का हब बन चुका है. लगातार यहां पॉजिटिव मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय के विजिलेंस विभाग में पदस्थ एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे देखते हुए विजलेंस विभाग को सील कर दिया गया है. वहीं अधिकारी के संपर्क में आए कर्मचारियों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है, अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें की इंदौर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, हर तरह की एहतियात बरतने के बाद भी संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना का कहर इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय तक भी पहुंच चुका है. जहां मुख्यालय के विजिलेंस विभाग में पदस्थ एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कंप मच गया है.
कोरोना मरीज को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, वहीं अधिकारी के संपर्क में आए कर्मचारी और अधिकारियों की हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. साथ ही विजिलेंस विभाग के दफ्तर को 7 दिनों के लिए सील कर दिया है.
फिलहाल जिस तरह से इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं. वहीं लगातार कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, फिलहाल देखना होगा की प्रशासन आगे किस तरह से कोरोना के ग्राफ को रोकता है.