इंदौर। मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह रविवार को इन्दौर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बंगाल के चीफ सेकेट्री को निलंबित करने की मांग की. वन मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर हनी ट्रैप मामले में SIT द्वारा मुकदमा चलाने की भी मांग की.
बंगाल के मुख्य सचिव को सस्पेंड करो
इंदौर में वन मंत्री विजय शाह द्वारा रेसीडेंसी कोठी पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पीएम द्वारा ली गयी बैठक में सीएम ममता बनर्जी और मुख्य सचिव के देरी से पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की. विजय शाह ने कहा कि ममता बनर्जी और बंगाल के मुख्य सचिव ने पीएम पद की गरिमा को अपमानित किया है. इसको लेकर उन्होंने बंगाल के मुख्य सचिव को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की.
SIT के सामने सबूत रखें कमलनाथ
कमलनाथ के पेनड्राइव वाले बयान पर मंत्री विजय शाह ने कहा कि यदि ऐसी कोई पेनड्राइव उनके पास है तो वह हनी ट्रैप मामले में गठित एसआईटी को दें. विजय शाह ने कहा कि अगर वो पेन ड्राइव नहीं देते हैं तो उनपर संवैधानिक पद पर रहकर साक्ष्य छुपाने पर मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए. विजय शाह ने कहा कि अगर कमलनाथ के पास पेन ड्राइव और सीडी हो तो उसे SIT के सामने पेश करें ताकि हनी ट्रैप मामले का सच सामने आ सकें.