इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिस की कैप पहनकर आये बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
- पुलिस की कैप पहनकर आरोपियों ने की मारपीट
एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 51 में रविवार देर शाम ऑटो पार्ट्स की दुकान में दो लुटेरे पुलिस की कैप लगाकर दुकान संचालक से वसूली करने पहुंचे थे. जब दुकान संचालक राहुल पवार द्वारा इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने राहुल पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने राहुल को दुकान में रखी लोहे की कुर्सी से कई बार मारा. वही घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. घटना के बाद राहुल अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा, जहां पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.
- पहले भी इस तरह की वारदात आ चुकी है सामने
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुकी है. फिलहाल फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की. लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में मात्र छोटी धाराओं में प्रकरण दर्जकर मामले को रफा-दफा कर दिया. हालांकि पुलिक का कहना है इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है.