ETV Bharat / state

इंदौर रेलवे स्टेशन की वॉटर वेंडिंग मशीने बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी - Contractor stopped the work of machines from not paying license fees

इंदौर रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे का प्रमुख स्टेशन है. स्टेशन पर शुद्ध पानी के लिए वॉटर वेंडिंग मशीनें लगाईं गई थी. मशीनें खराब होने के चलते यात्रियों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने गर्मियों के लिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे से मशीने ठीक करवाने की मांग की है.

Water vending machine closed
वॉटर वेंडिंग मशीने हुई बंद
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:45 AM IST

इंदौर। शहर का रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल का प्रमुख स्टेशन है. यहां से देशभर के लिए विभिन्न ट्रेनें संचालित की जाती है. प्रतिदिन हजारों यात्री रेलवे स्टेशन पर यात्रा के लिए पहुंचते हैं. वर्तमान में यात्रियों के लिए कई सुविधाओं की कमी इस रेलवे स्टेशन पर नजर आती है. इंदौर रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई गई थी. मशीन में शुल्क का भुगतान कर यात्री शुद्ध पानी ले सकते थे.

वॉटर वेंडिंग मशीने हुई बंद

वर्तमान में यह मशीनें लंबे समय से बंद पड़ी हैं. जिसके चलते यात्रियों को सामान्य प्याऊ से पानी लेना पड़ रहा है. परामर्श दात्री समिति पश्चिम रेलवे के सदस्य जगमोहन वर्मा ने इसकी शिकायत की है. वहीं मशीन बंद होने के चलते यात्रियों को हो रही समस्या से रेलवे बोर्ड को अवगत कराया है.

बता दें कि आईआरसीटीसी ने वाटर वेंडिंग मशीन का ठेका अन्य ठेकेदार को दिया था. ठेकेदार ने लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं किया. जिसके चलते ठेका निरस्त किया गया है, जिससे मशीनें बंद पड़ी हुई हैं. परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा जल्द कदम उठाए जाने की मांग की है, जिससे गर्मी में यात्रियों को पानी की सुविधा मिल सके.

इंदौर। शहर का रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल का प्रमुख स्टेशन है. यहां से देशभर के लिए विभिन्न ट्रेनें संचालित की जाती है. प्रतिदिन हजारों यात्री रेलवे स्टेशन पर यात्रा के लिए पहुंचते हैं. वर्तमान में यात्रियों के लिए कई सुविधाओं की कमी इस रेलवे स्टेशन पर नजर आती है. इंदौर रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई गई थी. मशीन में शुल्क का भुगतान कर यात्री शुद्ध पानी ले सकते थे.

वॉटर वेंडिंग मशीने हुई बंद

वर्तमान में यह मशीनें लंबे समय से बंद पड़ी हैं. जिसके चलते यात्रियों को सामान्य प्याऊ से पानी लेना पड़ रहा है. परामर्श दात्री समिति पश्चिम रेलवे के सदस्य जगमोहन वर्मा ने इसकी शिकायत की है. वहीं मशीन बंद होने के चलते यात्रियों को हो रही समस्या से रेलवे बोर्ड को अवगत कराया है.

बता दें कि आईआरसीटीसी ने वाटर वेंडिंग मशीन का ठेका अन्य ठेकेदार को दिया था. ठेकेदार ने लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं किया. जिसके चलते ठेका निरस्त किया गया है, जिससे मशीनें बंद पड़ी हुई हैं. परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा जल्द कदम उठाए जाने की मांग की है, जिससे गर्मी में यात्रियों को पानी की सुविधा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.