ETV Bharat / state

इंदौर: पहली बारिश में ही खुली नगर निगम की पोल, तरबतर हुए सरकारी दफ्तर

देर शाम हुई जोरदार बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. पानी निकासी नहीं होने से नगर निगम के स्टेडियम जोन ऑफिस में पानी भर गया है.

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 7:49 AM IST

फोटो

इंदौर। रविवार को हुई जोरदार बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. देर शाम डेढ घंटे की बारिश के पानी ने सरकारी ऑफिसों में एंट्री कर ली है. जोरदार बारिश होने से नगर निगम के स्टेडियम जोन ऑफिस में पानी भर गया. जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों को परेशान भी होना पड़ा.

नगर निगम के स्टेडियम जोन ऑफिस में भरा पानी

एडवांस संपत्ति कर भरने के अंतिम दिन के चलते रविवार को नगर निगम के स्टेडिमय का जोन कार्यालय खोला गया था. बारिश के बाद कार्यालय के सभी कमरों में पानी भर गया. अधिकारी कुर्सियों पर बैठे नजर आ रहे हैं. जो लोग एडवांस टैक्स भरने आये थे, उनके पैर घुटने तक भीग रहे थे.

इंदौर। रविवार को हुई जोरदार बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. देर शाम डेढ घंटे की बारिश के पानी ने सरकारी ऑफिसों में एंट्री कर ली है. जोरदार बारिश होने से नगर निगम के स्टेडियम जोन ऑफिस में पानी भर गया. जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों को परेशान भी होना पड़ा.

नगर निगम के स्टेडियम जोन ऑफिस में भरा पानी

एडवांस संपत्ति कर भरने के अंतिम दिन के चलते रविवार को नगर निगम के स्टेडिमय का जोन कार्यालय खोला गया था. बारिश के बाद कार्यालय के सभी कमरों में पानी भर गया. अधिकारी कुर्सियों पर बैठे नजर आ रहे हैं. जो लोग एडवांस टैक्स भरने आये थे, उनके पैर घुटने तक भीग रहे थे.

Intro:एंकर - इंदौर में रविवार शाम को जमकर बारिश हुई , और बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो गए , देर शाम हुई बारिश ने एक से डेढ़ घण्टे में ही इंदौर के कई क्षेत्र पानी से लबालब भरा गए ,जिनमे कुछ सरकारी कार्यलय भी शामिल थे । Body:वीओ -ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला इंदौर नगर निगम के स्टेडियम ज़ोन में,रविवार शाम अचानक से हुई तेज बारिश के चलते पानी हुआ झोन के अंदर तक जमा हो गया । दरअसल एडवांस संपत्ति कर भरने के चलते रविवार को भी नगर निगम के स्टेडियम जोन कार्यालय खुला हुआ था ,वही तेज बारिश से पानी का बहाव कार्यालय के अंदर घुसा गया , ,वही बारिश का पानी जब कार्यलय के अंदर घुसाना शूर हुआ तो वहां बैठे कर्मचारी और लोगों को हुई खासी परेशानीयो का भी सामना करना पड़ा, वही रविवार को एडवांस टैक्स जमा कराने आखिरी तारीख थी फिलहल निगम कर्मचारी देर रात तक एडवांस टेक्स जमा करते रहे।

शॉट्सConclusion:वीओ - साफ एवम स्वच्छ इंदौर में कई जगहों पर ऐसी तस्वीर सामने आती है जिसके बाद इंदौर की छवि को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो जाते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.