ETV Bharat / state

Politics Of Indore : महापौर पद के लिए BJP व Congress में वाकयुद्ध, कैलाश बोले - संजय बच्चा है, संजय ने कहा - आपका बच्चा करेगा इंदौर का विकास

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 3:04 PM IST

नगरीय निकाय चुनावों में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एवं विधायक संजय शुक्ला को प्रत्याशी के बतौर जब बच्चा करार दिया तो संजय ने भी पलटवार करते हुए कहा कि यही बच्चा शहर का विकास करके दिखाएगा. (War of words between BJP and Congress) (Kailash Vijayvargiya said Sanjay is a child) (Sanjay said your child will develop Indore)

महापौर पद के लिए बीजेपी व कांग्रेस में वाकयुद्ध
War of words between BJP and Congres

इंदौर। नगर निगम चुनाव को लेकर इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के कांग्रेश प्रत्याशी संजय शुक्ला की राजनीतिक परिपक्वता को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि संजय शुक्ला सीरियस प्रत्याशी नहीं है. वह अभी राजनीतिक परिपक्वता के लिहाज से बच्चे हैं.

महापौर पद के लिए बीजेपी व कांग्रेस में वाकयुद्ध

कैलाश बोले- संजय शुक्ला कमजोर कैंडिडेट हैं : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को ऐसा महापौर चाहिए जो सरकार से पैसे ला सके एवं विकास कर सके. इस लिहाज से संजय शुक्ला कमजोर कैंडिडेट हैं. इधर, कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर संजय शुक्ला ने भी पलटवार किया है. संजय शुक्ला ने कहा कि मैं वाकई बच्चा हूं, मुझे खुशी है कि मैं भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी बच्चा हूं और इंदौर की जनता का भी बच्चा हूं.

संजय शुक्ला बोले- इंदौर मेरा परिवार है : संजय शुक्ला ने ने कहा मैं इंदौर शहर का बेटा हूं किसी का भाई हूं, किसी का बच्चा हूं संजय शुक्ला ने कहा कि शहर की जनता ने जिन बड़े बेटे को काम दिया था, लेकिन वह कर नहीं पाए. इस बार जनता छोटे बेटे को अवसर देगी. संजय ने कहा कि छोटा बच्चा हूं लेकिन 1994 से काम कर रहा हूं. नगर निगम के दौरान आज तक एक भी कॉलोनी वैध नहीं हुई है और मेरे द्वारा इंदौर की सुदामा नगर की कॉलोनी को वैध कराया गया.

Video Viral: जाम छलकाते भाजपा जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा- यही है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा

नगर निगम में घोटाले हो रहे : संजय शुक्ला ने कहा कि नगर निगम में 700 करोड़ का घोटाला हो रहा है. इस पर कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है. भगवान की दुआ से मेरे पास सब कुछ है. मैं केवल सेवा करने के लिए राजनीतिक में आया हूं. पिछले 5 साल में ये बच्चा काम करके दिखाएगा. (War of words between BJP and Congress) (Kailash Vijayvargiya said Sanjay is a child) (Sanjay said your child will develop Indore)

इंदौर। नगर निगम चुनाव को लेकर इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के कांग्रेश प्रत्याशी संजय शुक्ला की राजनीतिक परिपक्वता को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि संजय शुक्ला सीरियस प्रत्याशी नहीं है. वह अभी राजनीतिक परिपक्वता के लिहाज से बच्चे हैं.

महापौर पद के लिए बीजेपी व कांग्रेस में वाकयुद्ध

कैलाश बोले- संजय शुक्ला कमजोर कैंडिडेट हैं : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को ऐसा महापौर चाहिए जो सरकार से पैसे ला सके एवं विकास कर सके. इस लिहाज से संजय शुक्ला कमजोर कैंडिडेट हैं. इधर, कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर संजय शुक्ला ने भी पलटवार किया है. संजय शुक्ला ने कहा कि मैं वाकई बच्चा हूं, मुझे खुशी है कि मैं भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी बच्चा हूं और इंदौर की जनता का भी बच्चा हूं.

संजय शुक्ला बोले- इंदौर मेरा परिवार है : संजय शुक्ला ने ने कहा मैं इंदौर शहर का बेटा हूं किसी का भाई हूं, किसी का बच्चा हूं संजय शुक्ला ने कहा कि शहर की जनता ने जिन बड़े बेटे को काम दिया था, लेकिन वह कर नहीं पाए. इस बार जनता छोटे बेटे को अवसर देगी. संजय ने कहा कि छोटा बच्चा हूं लेकिन 1994 से काम कर रहा हूं. नगर निगम के दौरान आज तक एक भी कॉलोनी वैध नहीं हुई है और मेरे द्वारा इंदौर की सुदामा नगर की कॉलोनी को वैध कराया गया.

Video Viral: जाम छलकाते भाजपा जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कहा- यही है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा

नगर निगम में घोटाले हो रहे : संजय शुक्ला ने कहा कि नगर निगम में 700 करोड़ का घोटाला हो रहा है. इस पर कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है. भगवान की दुआ से मेरे पास सब कुछ है. मैं केवल सेवा करने के लिए राजनीतिक में आया हूं. पिछले 5 साल में ये बच्चा काम करके दिखाएगा. (War of words between BJP and Congress) (Kailash Vijayvargiya said Sanjay is a child) (Sanjay said your child will develop Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.