ETV Bharat / state

सांवेर विधानसभा उपचुनाव: ग्लव्स और मास्क पहनकर वोट डालेंगे मतदाता - मतदाताओं को मास्क एवं ग्लव्स दिए जाएंगे

सांवेर विधानसभा क्षेत्र के सभी 380 पोलिंग बूथों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं को मास्क एवं ग्लव्स दिए जाएंगे. इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा.

Sanwer Assembly constituency
सांवेर उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:30 AM IST

इंदौर। कोरोना काल में सुरक्षित मतदान के लिए इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर संक्रमण से बचने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र के सभी 380 पोलिंग बूथों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं को मास्क एवं ग्लव्स दिए जाएंगे. इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता तैनात रहेंगी. मतदान के पश्चात मतदाता ये मास्क और ग्लब्ज विशेष डिस्टबिन में डालेंगे. मतदान समाप्ति के बाद मेडिकल वेस्ट का निपटान करने वाली कंपनी हॉस्विन को दिया जाएगा.

ग्लव्स और मास्क पहनकर वोट डालेंगे मतदाता

ये भी पढ़ें: युवाओं के हाथ में गुड्डू और तुलसी का सियासी भविष्य, बीजेपी का 'स्पेशल 11' तो कांग्रेस का 'एक बूथ 10 यूथ'

मतदान केन्द्रों पर आने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल गन के माध्यम से स्कैनिंग की जाएगी. बुखार होने पर उन्हें पृथक से बनाए गए प्रतीक्षालय में बैठाया जाएगा. बुखार कम होने पर उन्हें मतदान की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टॉफ को जवाबदारी दी गई है.

मतदान केन्द्रों पर मतदान से पहले तथा मतदान के बाद सेनेटाइजेशन के लिए सैनिटाइजर तथा हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था रहेगी. इसकी जवाबदारी पंचायत विभाग तथा अन्य विभागों के भृत्यों को सौंपी जा रही है. मतदाताओं के बैठने के लिये मतदान केन्द्रों पर प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे. इन प्रतीक्षालयों में मतदाताओं के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. मतदाताओं को कतार में नहीं लगना पड़े, इसके लिए उन्हें टोकन दिए जाएंगे. ये कार्य भी विशेष दल द्वारा किया जाएगा.
सभी नामांकन वैध पाए गए
इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त नामांकन पत्रों की आज जांच की गई. जांच के दौरान सभी नामांकन वैध पाए गए. उम्मीदवार 19 अक्टूबर के दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. 3 नवम्बर को मतदान होगा और 10 नवम्बर को मतगणना होगी.

इंदौर। कोरोना काल में सुरक्षित मतदान के लिए इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट पर संक्रमण से बचने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र के सभी 380 पोलिंग बूथों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं को मास्क एवं ग्लव्स दिए जाएंगे. इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता तैनात रहेंगी. मतदान के पश्चात मतदाता ये मास्क और ग्लब्ज विशेष डिस्टबिन में डालेंगे. मतदान समाप्ति के बाद मेडिकल वेस्ट का निपटान करने वाली कंपनी हॉस्विन को दिया जाएगा.

ग्लव्स और मास्क पहनकर वोट डालेंगे मतदाता

ये भी पढ़ें: युवाओं के हाथ में गुड्डू और तुलसी का सियासी भविष्य, बीजेपी का 'स्पेशल 11' तो कांग्रेस का 'एक बूथ 10 यूथ'

मतदान केन्द्रों पर आने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल गन के माध्यम से स्कैनिंग की जाएगी. बुखार होने पर उन्हें पृथक से बनाए गए प्रतीक्षालय में बैठाया जाएगा. बुखार कम होने पर उन्हें मतदान की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टॉफ को जवाबदारी दी गई है.

मतदान केन्द्रों पर मतदान से पहले तथा मतदान के बाद सेनेटाइजेशन के लिए सैनिटाइजर तथा हाथ धोने के लिए पानी और साबुन की व्यवस्था रहेगी. इसकी जवाबदारी पंचायत विभाग तथा अन्य विभागों के भृत्यों को सौंपी जा रही है. मतदाताओं के बैठने के लिये मतदान केन्द्रों पर प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे. इन प्रतीक्षालयों में मतदाताओं के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. मतदाताओं को कतार में नहीं लगना पड़े, इसके लिए उन्हें टोकन दिए जाएंगे. ये कार्य भी विशेष दल द्वारा किया जाएगा.
सभी नामांकन वैध पाए गए
इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त नामांकन पत्रों की आज जांच की गई. जांच के दौरान सभी नामांकन वैध पाए गए. उम्मीदवार 19 अक्टूबर के दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. 3 नवम्बर को मतदान होगा और 10 नवम्बर को मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.