इंदौर। प्रदेश में लगातार तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह मंत्री ने प्रदेश में एक दिन यानी रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन प्रेदश की आर्थिक राजधानी में सप्ताह में एक दिन होने वाले लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है. शहर में कई जगह शहरवासी बेखौफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं जिस पुलिस को लॉकडाउन का पालन करवाना चाहिए, वह भी चौराहों से नदारद है, जिसके कारण शहरवासी बिना किसी डर के शहर में मानसून का लुफ्त उठा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- आज भी दिलों में जिंदा हैं अटल बिहारी वाजपेयी, जानिए ग्वालियर से जुड़ी उनकी यादें...
वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के साथ ही इंदौर जिला प्रशासन कई तरह से अलग-अलग फरमान निकाल रहा है, लेकिन उनकी जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है. ऐसे में शहरवासियों द्वारा इन आदेशों को दरकिनार करना, शहर में गुना तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा कर सकता है.
इंदौर में कोरोना के मामले-
- शहर में हाल ही में 214 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इंदौर में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9804 हो गई है.
- वहीं 6278 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं.
- जबकि 342 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
- ऐसे अब तक जिले में टोटल 16424 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.