इंदौर। कांग्रेस नेताओं को सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसा ही एक नजारा इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री की जन्मदिन पार्टी में देखने को मिला. गोलू अग्निहोत्री अपना जन्मदिन अपने समर्थकों के साथ मना रहे थे. इस दौरान एक समर्थक ने हर्ष फायर कर दिया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में बकायदा एक व्यक्ति एक के बाद एक राउंड हवा में फायर कर रहा है. उस समय कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री अपनी और बच्चे को लेकर पास में ही खड़े है.
हर्ष पार करने की घटना को बकायदा व्हाट्सएप पर उनके समर्थकों द्वारा स्टेटस के रूप में डाला पेस्ट किया है. फिलहाल घटना सामने आने के बाद भी पुलिस ने अपनी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की.