ETV Bharat / state

इंदौर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया स्टेशन - indore bhopal vande bharat train

भोपाल से इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत मंगलवार से कर दी गई है. इस मौके पर इंदौर रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

vande bharat express reach indore
इंदौर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:47 PM IST

इंदौर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

इंदौर। भोपाल-इंदौर के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है. 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन इंदौर से भोपाल के बीच रविवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इंदौर पहुंची वंदे भारत ट्रेन का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. ट्रेन के स्वागत के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक राजेश सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं ट्रेन में सवार होकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया स्टेशन पहुंचे.

ट्रेन का उत्साह के साथ किया स्वागत: वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना किया गया. इंदौर स्टेशन तक पहुंचने से पूर्व विभिन्न स्टेशनों पर इस ट्रेन का जमकर स्वागत किया गया. इंदौर रेलवे स्टेशन को भी वंदे भारत की सौगात के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया था. स्टेशन के मुख्य परिसर पर फूलों और गुब्बारों से विशेष सजावट की गई थी. वहीं यात्री और अतिथियों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था. वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी जनप्रतिनिधि और बच्चे मौजूद थे.

5 ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी: प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 5 नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया, जिन्हें मिलाकर वर्तमान में 23 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर-भोपाल के बीच चलेगी.

पढ़ें ये खबरें...

सप्ताह में 6 दिन होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन: इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार छोड़कर सप्ताह में शेष 6 दिन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलकर उज्जैन होते हुए 09.35 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहीं वापसी में भोपाल से 19.25 बजे चलकर उज्जैन होते हुए रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 8 कोच से किया जाएगा.

इंदौर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का स्वागत

इंदौर। भोपाल-इंदौर के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है. 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन इंदौर से भोपाल के बीच रविवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. इंदौर पहुंची वंदे भारत ट्रेन का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. ट्रेन के स्वागत के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक राजेश सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं ट्रेन में सवार होकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी और उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया स्टेशन पहुंचे.

ट्रेन का उत्साह के साथ किया स्वागत: वंदे भारत ट्रेन को भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना किया गया. इंदौर स्टेशन तक पहुंचने से पूर्व विभिन्न स्टेशनों पर इस ट्रेन का जमकर स्वागत किया गया. इंदौर रेलवे स्टेशन को भी वंदे भारत की सौगात के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया था. स्टेशन के मुख्य परिसर पर फूलों और गुब्बारों से विशेष सजावट की गई थी. वहीं यात्री और अतिथियों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था. वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी जनप्रतिनिधि और बच्चे मौजूद थे.

5 ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी: प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 5 नई वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया, जिन्हें मिलाकर वर्तमान में 23 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इनमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर-भोपाल के बीच चलेगी.

पढ़ें ये खबरें...

सप्ताह में 6 दिन होगा वंदे भारत ट्रेन का संचालन: इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार छोड़कर सप्ताह में शेष 6 दिन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलकर उज्जैन होते हुए 09.35 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहीं वापसी में भोपाल से 19.25 बजे चलकर उज्जैन होते हुए रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 8 कोच से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.