ETV Bharat / state

सीएम के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले वाल्मीकि समाज का हंगामा - इंदौर न्यूज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाल्मीकि समाज के जिस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचने वाले थे वहां समाज के एक गुट ने पहले ही हंगामा शुरु कर दिया. जिसके चलते पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लोगों को धकेलना पड़ा .

Ruckus in programe
कार्यक्रम में हंगामा
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:16 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को इंदौर दौरे पर थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम शिवराज पंढरीनाथ चौराहे स्थित वाल्मीकि समाज के गोगा मंदिर भी पहुंचने वाले थे. लेकिन वहां सीएम के पहुंचने से पहले ही समाज से जुड़े एक गुट ने जमकर हंगामा कर दिया. विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने दूसरे गुट को कार्यक्रम स्थल से धक्के मार कर धकेल दिया. इस दौरान जमकर संबंधित पक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस प्रशासन पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया.

कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज का हंगामा

क्या था पूरा मामला ?

समाज के अध्यक्ष प्रताप करोसिया के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. करोसिया के निवेदन पर ही मुख्यमंत्री पंढरीनाथ स्थित गोगादेव के मंदिर पर आने वाले थे. मुख्यमंत्री के आने की सूचना जब समाज से ही जुड़े दूसरे गुट के नेता एंव पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया को लगी तो वह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोगा मंदिर पहुंच गए. लेकिन प्रताप करोसिया ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दे दी. तो पुलिस अधिकारियों ने जटाशंकर करोसिया को कार्यक्रम में घुसने ही नहीं दिया और उन्हें कार्यकर्ताओं के साथ धक्के मारकर कार्यक्रम स्थल से दूर कर दिया. इस दौरान जमकर गहमा गहमी भी हुई, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पूर्व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया की एक नहीं सुनी और उन्हें जमकर धक्के मारते हुए कार्यक्रम स्थल से काफी दूर कर दिया.


पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह जल्दी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे और पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर शिकायत भी करेंगे.


समाज में दो फाड़ के कारण हुआ हंगमा

वाल्मीकि समाज में दो फाड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस पूरे ही कार्यक्रम से पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया एवं समाज के अन्य लोगों को दूर रखा गया था. बता दें कि पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया पहले वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लेकिन अभी वर्तमान में समाज के प्रताप करोसिया अध्यक्ष है. इसी के चलते दोनों ही गुट एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को इंदौर दौरे पर थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम शिवराज पंढरीनाथ चौराहे स्थित वाल्मीकि समाज के गोगा मंदिर भी पहुंचने वाले थे. लेकिन वहां सीएम के पहुंचने से पहले ही समाज से जुड़े एक गुट ने जमकर हंगामा कर दिया. विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने दूसरे गुट को कार्यक्रम स्थल से धक्के मार कर धकेल दिया. इस दौरान जमकर संबंधित पक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस प्रशासन पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया.

कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज का हंगामा

क्या था पूरा मामला ?

समाज के अध्यक्ष प्रताप करोसिया के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. करोसिया के निवेदन पर ही मुख्यमंत्री पंढरीनाथ स्थित गोगादेव के मंदिर पर आने वाले थे. मुख्यमंत्री के आने की सूचना जब समाज से ही जुड़े दूसरे गुट के नेता एंव पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया को लगी तो वह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोगा मंदिर पहुंच गए. लेकिन प्रताप करोसिया ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दे दी. तो पुलिस अधिकारियों ने जटाशंकर करोसिया को कार्यक्रम में घुसने ही नहीं दिया और उन्हें कार्यकर्ताओं के साथ धक्के मारकर कार्यक्रम स्थल से दूर कर दिया. इस दौरान जमकर गहमा गहमी भी हुई, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पूर्व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया की एक नहीं सुनी और उन्हें जमकर धक्के मारते हुए कार्यक्रम स्थल से काफी दूर कर दिया.


पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह जल्दी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे और पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर शिकायत भी करेंगे.


समाज में दो फाड़ के कारण हुआ हंगमा

वाल्मीकि समाज में दो फाड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान अध्यक्ष प्रताप करोसिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस पूरे ही कार्यक्रम से पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया एवं समाज के अन्य लोगों को दूर रखा गया था. बता दें कि पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जटाशंकर करोसिया पहले वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लेकिन अभी वर्तमान में समाज के प्रताप करोसिया अध्यक्ष है. इसी के चलते दोनों ही गुट एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.