ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन या मजाक! कोल्ड चेन तोड़ सिर पर रख ढोयी जा रही वैक्सीन

इंदौर में वैक्सीन के परिवहन में कोल्ड चेन के नियमों का किस तरह मखौल उड़ाया जा रहा है. ट्रक के रास्ते के फंस जाने के कारण ड्राइवर और क्लीनर वैक्सीन को अपने सिर पर रख कर ढोते नजर आ रहे हैं.

Vaccine going in collapsing coldchain
कोल्डचेन तोड़कर ढोही जा रही वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 2:15 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 6:59 AM IST

इंदौर। बच्चों को टीबी जैसी घातक बीमारियों से बचने के लिए जो इकलौती वैक्सीन कारगर है, उसके साथ प्रदेश में रख रखाव को लेकर ही खिलवाड़ किया जा रहा है. इंदौर में वैक्सीन के परिवहन में कोल्ड चेन के नियमों का किस तरह मखौल उड़ाया जा रहा है. जिसमें वैक्सीन के कार्टून को कोल्ड चेन में रखने के बजाए ट्रक के रास्ते के फंस जाने के कारण ड्राइवर और क्लीनर वैक्सीन को अपने सिर पर रख कर ढोते नजर आ रहे हैं. मामला उजागर होने पर इंदौर कलेक्टर ने पूरे घटना क्रम की जांच के निर्देश दिए हैं.

क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर

शुक्रवार को चेन्नई से गुजरात होते हुए बीसीजी समेत अन्य बीमारियों के महंगे टीके से भरा एक ट्रक इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में वैक्सीन की डिलीवरी देने के लिए पहुंचा. लेकिन गोडाउन तक पहुंचने के करीब 500 मीटर पहले ही बीच रास्ते में कार के खड़े होने के कारण ट्रक आगे ही नहीं जा सका. इस स्थिति से परेशान ड्राइवर और क्लीनर ने कंटेनर की कोल्ड चेन को तोड़ते हुए बीसीजी समेत अन्य बीमारियों के वैक्सीन से भरें कार्टून को अपने सिर पर रखकर पैदल ही क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाना शुरु कर दिया.

कोल्डचेन तोड़कर ढोही जा रही वैक्सीन

कोकीन ड्रग: आरोपी हेमंत शाह के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी पुलिस

वैक्सीन के ट्रक के सामने आया वाहन

इस दौरान ना तो वैक्सीन स्टोर पर पदस्थ किसी कर्मचारी ने इन ड्राइवर क्लीनर की मदद की ना ही रास्ते से गाड़ी को हटाने का कोई प्रयास किया. जब पूरा घटना क्रम ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया तो आनन फानन स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीन ले जाने वाला एक अन्य पिकअप वाहन मौके पर भिजवाया. इस वाहन में भी ट्रक से आधे कार्टून खाली किए जाने के बाद अचानक ही वापस वैक्सीन के कार्टून को वापस ट्रक में रखवा दिया गया. इसे परेशान होकर ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक के सामने बाधा बनी कार को अपने हाथों से उठाकर एक तरफ खिसकाने का फैसला किया. इसके बाद अन्य कुछ लोगों की मदद से संबंधित कार को रास्ते से हटाया गया. इस दौरान करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर तक पहुंच सका.

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

इसके बाद भी ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक को रास्ते में वैक्सीन निकालने और गोल्ड चेन का पालन नहीं करने के कारण क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में पदस्थ कर्मचारियों की बेरुखी का सामना करना पड़ा. मामले पर अब स्वास्थ भाग्य संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं पूरा मामला इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने पूरे घटाक्रम की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है किसी भी स्तर पर वैक्सीन नेशन अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी अधिकारी ऐसे मामलों में लापरवाही करता पाए जाएगा उसके खिलाफ सीधे कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर। बच्चों को टीबी जैसी घातक बीमारियों से बचने के लिए जो इकलौती वैक्सीन कारगर है, उसके साथ प्रदेश में रख रखाव को लेकर ही खिलवाड़ किया जा रहा है. इंदौर में वैक्सीन के परिवहन में कोल्ड चेन के नियमों का किस तरह मखौल उड़ाया जा रहा है. जिसमें वैक्सीन के कार्टून को कोल्ड चेन में रखने के बजाए ट्रक के रास्ते के फंस जाने के कारण ड्राइवर और क्लीनर वैक्सीन को अपने सिर पर रख कर ढोते नजर आ रहे हैं. मामला उजागर होने पर इंदौर कलेक्टर ने पूरे घटना क्रम की जांच के निर्देश दिए हैं.

क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर

शुक्रवार को चेन्नई से गुजरात होते हुए बीसीजी समेत अन्य बीमारियों के महंगे टीके से भरा एक ट्रक इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में वैक्सीन की डिलीवरी देने के लिए पहुंचा. लेकिन गोडाउन तक पहुंचने के करीब 500 मीटर पहले ही बीच रास्ते में कार के खड़े होने के कारण ट्रक आगे ही नहीं जा सका. इस स्थिति से परेशान ड्राइवर और क्लीनर ने कंटेनर की कोल्ड चेन को तोड़ते हुए बीसीजी समेत अन्य बीमारियों के वैक्सीन से भरें कार्टून को अपने सिर पर रखकर पैदल ही क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाना शुरु कर दिया.

कोल्डचेन तोड़कर ढोही जा रही वैक्सीन

कोकीन ड्रग: आरोपी हेमंत शाह के आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुटी पुलिस

वैक्सीन के ट्रक के सामने आया वाहन

इस दौरान ना तो वैक्सीन स्टोर पर पदस्थ किसी कर्मचारी ने इन ड्राइवर क्लीनर की मदद की ना ही रास्ते से गाड़ी को हटाने का कोई प्रयास किया. जब पूरा घटना क्रम ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया तो आनन फानन स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने वैक्सीन ले जाने वाला एक अन्य पिकअप वाहन मौके पर भिजवाया. इस वाहन में भी ट्रक से आधे कार्टून खाली किए जाने के बाद अचानक ही वापस वैक्सीन के कार्टून को वापस ट्रक में रखवा दिया गया. इसे परेशान होकर ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक के सामने बाधा बनी कार को अपने हाथों से उठाकर एक तरफ खिसकाने का फैसला किया. इसके बाद अन्य कुछ लोगों की मदद से संबंधित कार को रास्ते से हटाया गया. इस दौरान करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर तक पहुंच सका.

कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

इसके बाद भी ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक को रास्ते में वैक्सीन निकालने और गोल्ड चेन का पालन नहीं करने के कारण क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर में पदस्थ कर्मचारियों की बेरुखी का सामना करना पड़ा. मामले पर अब स्वास्थ भाग्य संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं पूरा मामला इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने पूरे घटाक्रम की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है किसी भी स्तर पर वैक्सीन नेशन अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी अधिकारी ऐसे मामलों में लापरवाही करता पाए जाएगा उसके खिलाफ सीधे कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 27, 2021, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.