इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में एक बार फिर टैगोर महाविद्यालय के छात्र अपनी शिकायत लेकर कुलपति और रजिस्ट्रार के पास पहुंचे. टैगोर महाविद्यालय के छात्रों को कॉलेज ट्रांसफर कर जल्द उनकी परीक्षा आयोजित कराने का आश्वासन दिया गया था.
टैगोर महाविद्यालय के छात्र लगातार लंबे समय से कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी संबंध में छात्रों ने पहले भूख हड़ताल भी की थी जिसके पश्चात छात्रों को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कार्रवाई के आश्वासन दिया था तब छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त की थी. छात्रों को कॉलेज ट्रांसफर का आश्वासन दिया गया था वहीं उनकी परीक्षाएं विश्वविद्यालय से आयोजित कराए जाने की बात भी कही थी.
लेकिन विश्वविद्यालय ने B.Ed के कई कॉलेज के छात्रों के लिए परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है. ऐसे में टैगोर महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षा को लेकर अब संकट नजर आ रहा है. इसी को लेकर छात्र कुलपति और रजिस्ट्रार से मिलने पहुंचे जिस पर कुलपति रेणु जैन ने जल्द कार्रवाई की बात कही.
कुलपति रेणु जैन का कहना है कि छात्रों के कॉलेज ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी है जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों की परीक्षा ली जाएगी. हालांकि बीएड के छात्रों की परीक्षा 8 अप्रैल से होनी है ऐसे में उससे पहले टैगोर महाविद्यालय की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी. अगर कार्रवाई में देरी होती है तो छात्रों की परीक्षा अलग से आयोजित की जाएगी.