इंदौर। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने प्रदेश की शिवराज सरकार की कार्यशैली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में एमपी सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तैयारी में जुटी है.
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में एमपी ने बनाया रिकॉर्ड
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत दिल्ली से इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. प्रदेश सरकार ने कई क्षेत्रों में अच्छा काम किया है. कृषि उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य है, और हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में भी प्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है.
सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री का प्रस्ताव लोकसभा में स्वीकृत
मंत्री गहलोत ने यह भी बताया कि डेल्टा वेरिएंट और तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार पर्याप्त कोशिश कर रही है और सभी राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर तैयारी में जुट गई है. इसके तहत लोगों को मुफ्त इलाज, दवाएं और इंजेक्शन मिले यह व्यवस्था भी की जा रही है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गहलोत मीसाबंदी रहे हैं.