ETV Bharat / state

पुल पार कर रहे युवक बरसाती नाले में बहे, ग्रामीणों ने बचाई एक की जान, दूसरा लापता - mp news

इंदौर के गौतमपुरा में पुलिया से दूध की केन ले जा रहे दो युवक पानी में बह गए. एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया.

पुल पार कर रहे युवक बरसाती नाले में बहे
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:21 AM IST

इंदौर। चांदनखेड़ी गांव की पुलिया से दूध की केन ले जा रहे दो युवक पानी में बह गए. एक युवक को ग्रामीणों ने बहते नाले से 100 मीटर दूर बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. यहां सभी नदी-नाले उफान में हैं, इसी वजह से पुलिस भी समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाई.

पुल पार कर रहे युवक बरसाती नाले में बहे


गौतमपुरा से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर ग्राम चांदनखेड़ी में गुरुवार को भूरा और आशिक पटेल दूध की केन लेकर जा रहे थे. खेत से गांव के बीच एक बरसाती नाला पड़ता है, जिसकी पुलिया पर दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सिर्फ एक को ही बचा पाए. दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसका अभी कोई सुराग नहीं लगा है.

इंदौर। चांदनखेड़ी गांव की पुलिया से दूध की केन ले जा रहे दो युवक पानी में बह गए. एक युवक को ग्रामीणों ने बहते नाले से 100 मीटर दूर बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. यहां सभी नदी-नाले उफान में हैं, इसी वजह से पुलिस भी समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाई.

पुल पार कर रहे युवक बरसाती नाले में बहे


गौतमपुरा से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर ग्राम चांदनखेड़ी में गुरुवार को भूरा और आशिक पटेल दूध की केन लेकर जा रहे थे. खेत से गांव के बीच एक बरसाती नाला पड़ता है, जिसकी पुलिया पर दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सिर्फ एक को ही बचा पाए. दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसका अभी कोई सुराग नहीं लगा है.

Intro:गौतमपुरा। समिपस्थ ग्राम चाँदनखेड़ी की रपटतम पुलिया से दूध की केन ले जा रहे दो युवक पानी मे बहगए 1 युवक को ग्रामीणों ने बहते नाले से 100 मीटर दूर से बचाया लिया परंतु दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया । क्षेत्र में अधिक बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर है इस लिए इस गाँव मे पुलिस भी नही पहुच पाई तकरीबन 300 से ज्यादा ग्रामीण जानो ने 4 से 5 किलो मीटर तक जा पानी मे बह गए युवक को ढूंढ परन्तु युवक नही मिला।
Body:गौतमपुरा से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर ग्राम चाँदनखेड़ी में गुरुवार को भूरा खा पिता बाबू खा व आशिक पटेल अपने खेत से गाँव की चौपाल पर दूध की केन नपाने ले कर जा रहे थे खेत से गाँव के बीच एक बरसाती नाला पड़ता है जिसकी पुलिया पर अधिक पानी था दोनों युवकों ने पैदल चलते हुवे पुल पार करने की सोची परंतु पानी के तेज बहाव के कारण दोनों युवक भूरा खा ओर आशिक पटेल नाले में बह गए जिसे देख ग्रामीणों ने बचाने के लिए दौड़े जिसमे आशिक पटेल को पानी के बहाव में पकड़ लिया गया पर भूरा खा तेज बहाव के चलते बह गया तकरीबन 300 से ज्यादा लोग भूरा खा को ढूंढने निकले परन्तु देर रात तक भूरा खा का कोई सुराग नही मिलाConclusion: इधर ग्रामीणों ने तुरंत गौतमपुरा थाना प्रभारी मनीष डाबर को इसकी सूचना दी थाना प्रभारी के साथ पूरी टीम ग्राम चाँदनखेड़ी के लिए निकली परन्तु रास्ते के सभी नाले उफान पर होने से 3 घंटे इधर उधर मश्कत के बाद पुनः थाने लौटना पड़ा सबसे बड़ी विडंबना की बात यह थी कि यह गांव पूर्ण रूप से टापू बना हुआ था और 1 युवक को ग्रामीण अपने दम पर इधर उधर ढूंड रहे थे वही दूसरी ओर आशिक पटेल जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया उसके इलाज के लिए भी कोई डॉक्टर नही था नही उस गांव से आशिक को बाहर लेजाने का कोई रास्ता था।
फोटो सलग्न पानी में बह गया युवक भूरा खा mp_ind_01_depalpur_pani_me_baha_yuvak_gautampura_06_10064
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.