ETV Bharat / state

हथियारों की तस्करी में दो युवक गिरफ्तार, कट्टे-पिस्टल बरामद, नेटवर्क का पता लगा रही पुलिस - कट्टे पिस्टल बरामद

इंदौर पुलिस द्वारा लगातार हथियारों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच और चंदननगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया व उनके पास से कट्टे और पिस्टल भी जब्त किए हैं. मामले की जांच की जा रही है. (Two youths arrested for smuggling weapons) (Pistols recovered police tracing network)

author img

By

Published : May 21, 2022, 8:09 PM IST

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच व चंदननगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ढाबे पर दबिश देकर दो बदमाशों को पकड़ा है. उनसे चार कट्टे, पिस्टल ,जिंदा कारतूस और गाड़ी मिली है. बदमाशों से पूछताछ जारी है. इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि धार रोड नवदापंथ के नजदीक महाकाल ढाबे पर हथियार के साथ दो बदमाश मौजूद हैं. सूचना पर तुरंत टीम को भेजकर दबिश दी गई यहां अजय चौधरी और अतुल दोनों को पकड़ा गया.

तीन देसी कट्टा व एक पिस्टल बरामद : तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टे, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. मोटरसाइकिल के बारे में पुलिस द्वारा बारीकी से तस्दीक की जा रही है वहीं आरोपियों से सख्ती से पूछताछ भी की जा रही है कि आखिर वह हथियारों की तस्करी करने के लिए कहा से आए थे या फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

इंदौर में नमक कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

धार से हथियार लाने की आशंका : बता दें पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से जहां बारीकी से पूछताछ की जा रही है तो वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी अवैध तरीके से इन कट्टा और कारतूस को धार के धामनोद सहित अन्य क्षेत्रों से लेकर आए थे और इन्हें यहां पर सप्लाई करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

(Two youths arrested for smuggling weapons) (Pistols recovered police tracing network)

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच व चंदननगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ढाबे पर दबिश देकर दो बदमाशों को पकड़ा है. उनसे चार कट्टे, पिस्टल ,जिंदा कारतूस और गाड़ी मिली है. बदमाशों से पूछताछ जारी है. इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि धार रोड नवदापंथ के नजदीक महाकाल ढाबे पर हथियार के साथ दो बदमाश मौजूद हैं. सूचना पर तुरंत टीम को भेजकर दबिश दी गई यहां अजय चौधरी और अतुल दोनों को पकड़ा गया.

तीन देसी कट्टा व एक पिस्टल बरामद : तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टे, एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. मोटरसाइकिल के बारे में पुलिस द्वारा बारीकी से तस्दीक की जा रही है वहीं आरोपियों से सख्ती से पूछताछ भी की जा रही है कि आखिर वह हथियारों की तस्करी करने के लिए कहा से आए थे या फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

इंदौर में नमक कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

धार से हथियार लाने की आशंका : बता दें पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से जहां बारीकी से पूछताछ की जा रही है तो वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी अवैध तरीके से इन कट्टा और कारतूस को धार के धामनोद सहित अन्य क्षेत्रों से लेकर आए थे और इन्हें यहां पर सप्लाई करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

(Two youths arrested for smuggling weapons) (Pistols recovered police tracing network)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.