ETV Bharat / state

भीड़ वाले इलाकों में गले से गायब करती थी चेन, 2 महिलाएं गिरफ्तार - महिला चोर

इंदौर की जूनी इंदौर थाना पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे महिलाओं के गले से चेन चोरी करने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई सोने की चेन बरामद की है.

juni indore thana
जूनी इंदौर थाना
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:36 PM IST

इंदौर। शहर की पुलिस ने भीड़ भरे क्षेत्रों में महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब करने वाली 2 महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन भी बरामद की है. पुलिस पूछताछ में दोनों महिलाओं ने पहली बार चोरी करने की बात कही है. लेकिन पुलिस को शक है कि ये दोनों महिला की संगठित गिरोह की सदस्य हैं. इसलिए पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.

नाइजीरियन पर ठगी के बाद, पासपोर्ट अधिनियम के तहत दर्ज होगा केस

बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना

घटना शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी की है. बाजार में एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन गायब हो गई थी. बुजुर्ग ने शोर मचाया और आसपास खड़ी दोनों महिला पर चोरी का शक जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों महिला की तलाशी ली तो दोनों के पास से बुजुर्ग महिला की चेन बरामद हो गई. इसके बाद पुलिस ने दोनो महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने पहली बार चोरी करने की बात की है. लेकिन पुलिस का मानना है कि शहर में पिछले कुछ दिनों में इस तरह चेन गायब करने की कई घटनाएं सामने आई है. ऐसे में ये किसी संगठित गिरोह का काम है और ये दोनों उसी की सदस्य है.

घर शिफ्टिंग के वक्त कीमती सामान चुराने वाले दो कर्मचारी गिरफ्तार

पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे

पुलिस फिलहाल दोनों महिलाओं से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में जल्द ही कोई बड़ा सुराग मिलेगा. पुलिस के अनुसार दोनों महिलाओं के तार किसी बड़े चोर गिरोह से जुड़ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.

इंदौर। शहर की पुलिस ने भीड़ भरे क्षेत्रों में महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब करने वाली 2 महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन भी बरामद की है. पुलिस पूछताछ में दोनों महिलाओं ने पहली बार चोरी करने की बात कही है. लेकिन पुलिस को शक है कि ये दोनों महिला की संगठित गिरोह की सदस्य हैं. इसलिए पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.

नाइजीरियन पर ठगी के बाद, पासपोर्ट अधिनियम के तहत दर्ज होगा केस

बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना

घटना शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की सिंधी कॉलोनी की है. बाजार में एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन गायब हो गई थी. बुजुर्ग ने शोर मचाया और आसपास खड़ी दोनों महिला पर चोरी का शक जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों महिला की तलाशी ली तो दोनों के पास से बुजुर्ग महिला की चेन बरामद हो गई. इसके बाद पुलिस ने दोनो महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने पहली बार चोरी करने की बात की है. लेकिन पुलिस का मानना है कि शहर में पिछले कुछ दिनों में इस तरह चेन गायब करने की कई घटनाएं सामने आई है. ऐसे में ये किसी संगठित गिरोह का काम है और ये दोनों उसी की सदस्य है.

घर शिफ्टिंग के वक्त कीमती सामान चुराने वाले दो कर्मचारी गिरफ्तार

पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे

पुलिस फिलहाल दोनों महिलाओं से पूछताछ में जुटी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में जल्द ही कोई बड़ा सुराग मिलेगा. पुलिस के अनुसार दोनों महिलाओं के तार किसी बड़े चोर गिरोह से जुड़ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.