इंदौर। अनलॉक होने के बाद से इंदौर में चोरी की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. चोरों ने पूर्वी क्षेत्र की एक कॉलोनी को निशाना बना रखा है. जहां से अब तक घरों के बाहर खड़ी 5 से अधिक बाइक चोरी हो चुकी हैं. आए दिन इस तरह की घटनाएं होने से रहवासी भी काफी परेशान हैं. ताजा मामला लसूड़िया थाना इलाके के महालक्ष्मी नगर का है. जहां चोरों ने एक डॉक्टर के घर के बाहर खड़ी 4 लाख की नई बाइक उड़ा ली. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. तीन चोरों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
अनलॉक के बाद कई दो पहिए वाहन चोरी
इलाके में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है. वहीं डॉक्टर की 4 लाख रुपए की बाइक चोरी होने के बाद इलाके में सभी परेशान है. इससे पहले भी कई दो पहिया वाहन चोरी हो चुके हैं. रहवासियों का आरोप है कि इससे पहले भी पुलिस को इलाके में चोरी की घटना की जानकारी दी गई, लेकिन फिर भी इलाके में पेट्रोलिंग नहीं बढ़ाई गई.
ग्वालियर में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोरी का गैंग, इंजीनियरिंग का छात्र है सरगना
वहीं अब डॉक्टर की 4 लाख की बाइक चोरी होने के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. डॉक्टर की तरफ से घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें तीन चोरों को गाड़ी ले जाते देखा जा रहा है. पुलिस ने इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.