ETV Bharat / state

इंदौर में दो वाहन चोर गिरफ्तार, दो कार और तीन दो पहिया वाहन जब्त - इंदौर में वाहन चोरी की घटनाएं

इंदौर में वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है. हालांकि पुलिस चोरों से सख्ती से पेश आ रही है. ऐसे ही दो वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस इनके नेटवर्क का पता लगा रही है. (vehicle thieves arrested in Indore)

vehicle thieves arrested in Indore
वाहन चोरों से पांच गाड़ियां जब्त
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:28 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो कार और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत तकरीबन 21 लाख रुपये आंकी जा रही है. अब पुलिस आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पुलिस ने बनाई टीम : दरअसल, इंदौर की सदर बाजार थाना पुलिस को फरियादी रामपाल सेन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी कार स्विफ्ट डिजायर तिलक पथ मेन रोड रामबाग के सामने से चोरी हो गई. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोरी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. टीम ने अपने मुखबिर को सक्रिय किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पलकेश को गिरफ्तार किया.

MP Road accident: मध्यप्रदेश में बड़ी सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बस, 6 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर

आरोपियों से पूछताछ जारी : गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो साथी धीरज और विक्की के साथ वाहन चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार और तीन दो पहिया वाहन जप्त किए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जयवीर सिंह भदौरिया , एडिशनल डीसीपी का कहना है कि आरोपीयो से पूछताछ चल रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गाड़ियों की अलग-अलग तरह से चाबियां बना लेते थे और फिर उसी के माध्यम से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. (vehicle thieves arrested in Indore)

इंदौर। इंदौर पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो कार और तीन दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत तकरीबन 21 लाख रुपये आंकी जा रही है. अब पुलिस आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पुलिस ने बनाई टीम : दरअसल, इंदौर की सदर बाजार थाना पुलिस को फरियादी रामपाल सेन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी कार स्विफ्ट डिजायर तिलक पथ मेन रोड रामबाग के सामने से चोरी हो गई. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोरी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. टीम ने अपने मुखबिर को सक्रिय किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पलकेश को गिरफ्तार किया.

MP Road accident: मध्यप्रदेश में बड़ी सड़क दुर्घटना, अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी बस, 6 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर

आरोपियों से पूछताछ जारी : गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने अपने दो साथी धीरज और विक्की के साथ वाहन चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार और तीन दो पहिया वाहन जप्त किए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जयवीर सिंह भदौरिया , एडिशनल डीसीपी का कहना है कि आरोपीयो से पूछताछ चल रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गाड़ियों की अलग-अलग तरह से चाबियां बना लेते थे और फिर उसी के माध्यम से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. (vehicle thieves arrested in Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.