इंदौर। शहर के सुदर्शन नगर में रहने वाले दो व्यक्तियों पर घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन नीचे गिर गई, जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों ने विद्युत वितरण कंपनी पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना अन्नपूर्णा थाना इलाके के सुदर्शन नगर है. जानरकारी के मुताबिक सुदर्शन नगर में रहने वाले एक शख्स के घर की छत पर हाईटेंशन लाइन मे स्पार्किंग हो रही थी. जिसे मामूली समझकर वे डंडे की मदद से खुद ही दूर कर रहे थे. लेकिन इस दौरान हाईटेंशन लाइन की वायर नीचे गिर गई, जिसमें उन्हें करंट लग गया. वहीं करंट की चपेट में उस शख्स को देख वहां पर मौजूद एक और व्यक्ति ने उसकी मदद की तो वो भी उसकी चपेट में भी आ गया. घटना इतनी भयानक थी कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वहीं उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना सामने आने के बाद परिजनों ने पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी जहां अपने स्मार्ट मीटर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं जिस तरह से स्पार्किंग के कारण जो हादसा हुआ उसका जिम्मेदार कौन है. साथ ही जब पूरा मामला अन्नपूर्णा पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.