इंदौर। शातिराना तरीक से बिजली चुराना दो लोगों को मंहगा पड़ गया है. पकड़े जाने पर बिजली वितरण कंपनी ने उन पर दो लाख का जुर्माना ठोका है. घटना शहर के अमन नगर और मदनी बाग की है, जहां बिजली चोरी की वारदात सामने आयी थी, जिस पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने क्षेत्र के दो रहवासियों पर कार्रवाई की है.
विद्युत वितरण कंपनी ने दो रहवासियों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाकर मामला दर्ज किया है. बिजली चोरी कम करने और बिजली चोरों को पकड़ने के लिए पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने शहर में स्मार्ट मीटर लगाए हैं, जो ट्रेकिंग तकनीक से लेस हैं.
इसके बावजूद खड क्षेत्र के दो रहवासियों ने मीटर में सेंधमारी कर दी. जिसकी जानकारी अधिकारियों को ईएमआई सेंटर के जरिए मिली. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों रहवासियों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया. साथ ही एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया.