इंदौर। देशभर NEET एग्जाम क्वालीफाइंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी का मामले सामने आ रहा है, जिसे लेकर एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है, टीम ने एग्जाम पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति ने इंदौर एसटीएफ को शिकायत की थी कि नीट परीक्षा के नाम पर पैसे लिए गए. जिसके बाद इंदौर एसटीएफ ने फरियादी की शिकायत पर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. जिसके बाद इंदौर एसटीएफ ने महाराष्ट्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
नीट परीक्षा में एडमिशन करवाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को एसटीएफ इंदौर ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया. एसटीएफ इंदौर को आवेदक अजय कुमार जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शंकर मनवटकर और सचिन मनवटकर ने उनकी बेटी का एडमिशन किसी सरकारी काॅलेज में कराने का आश्वासन दिया था. इस कार्य के लिए उन दोनों ने 20 लाख रूपए खर्च होना बताया था. जिसके बाद अजय कुमार जैन द्वारा 8 लाख रूपए नगद और 11 लाख 50 हजार रूपए अपनी पत्नी के खाते से सचिन मनवटकर को दिए और 20 हजार रूपए नगद शंकर को दिए.
- पैसे मिलने के बाद मोबाइल बंद
आरोपियों ने पैसे मिलने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. शिकायत के आधार पर एसटीएफ इंदौर ने मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की. विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों के महाराष्ट्र में होने की जानकारी लगी. जिसके बाद एसटीएफ इंदौर ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें इंदौर ले आए.
- पूछताछ में 5 करोड़ की धोखाधड़ी की बात आई सामने
वहीं पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में 5 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी करने की बात सामने आई है. वहीं पूरे ही मामले में एसटीएफ पूछताछ में जुटी हुई है.
फिलहाल पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस का अनुमान है कि जिस तरह से उन्होंने धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है और इसकी जानकारी जैसे ही आम जनता तक पहुंचेगी तो कई और शिकायतकर्ता भी इनकी शिकायत लेकर पहुंच सकते हैं. प्रारंभिक तौर पर दोनों आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.