इंदौर। शहर में लगातार करंट से झुलसने के मामले सामने आ रहे हैं. खुडैल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले दो सगे भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में मास्क अनिवार्य, लेकिन लगातार पहनने से हो सकते हैं ये नुकसान
दोनों भाइयों को इस हालत में देख तुरंत उन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि, विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को कई बार शिकायत की थी, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.