इंदौर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहा हैं. बता दें कि मंगलवार देर रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जिसमें छह छात्रों की मौत हो गई थी. पूरे मामले में छात्रों के पार्टी मनाकर लौटने की बात सामने आई थी. पार्टी से लौट रहे छात्रों की गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण कार खड़े ट्रक में घुस गई थी. जिसमें सवार सभी छात्रों की मौत हो गई थी.
- बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा
हातोद थाना क्षेत्र में एक और भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इंदौर के पांच युवक कार से हातोद के ग्रामीण इलाके में गए थे. वहां से देर रात लौटते समय बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण पांचों युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं दो लोगों की दुर्घटना में मौत भी हो गई है. दुर्घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
एक साथ तीन दोस्तों की निकली अर्थी, 6 छात्रों की सड़क हादसे में हुई थी मौत
- पार्टी मनाने गये थे युवक
इंदौर के रेडीमेड कारोबारी मोंटी मकवाना फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी नीरज, उमेश सोनू और भय्यू के साथ ही दस कर्मचारियों को दो कार से पार्टी मनाने के लिए गए हातोद गए थे. पार्टी मना कर लौटते समय पितृ पर्वत से थोड़ी दूरी पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई और हादसे में मोंटी और भय्यू की मौत हो गई. वहीं कार में ही सवार तीन और युवकों को चोट आई है. मामले की पूरी जानकारी दूसरी कार से आ रहे युवकों ने परिजनों और पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.