इंदौर। जिले से लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. सुसाइड अब लोगों के लिए एक खेल बनता जा रहा है, जरा सी परेशानी आने पर उसे सुलझाने की जगह लोग मौत को गले लगाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इंदौर से अलग-अलग क्षेत्र से दो मामले सामने आए हैं. लसूडिया थाना क्षेत्र में पत्नी की हरकतों से परेशान होकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया, वहीं एमआइजी थाना क्षेत्र में एक युवक जिसने खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर ली है. दोनों ही सुसाइड प्लेस से लेटर मिला है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
पन्ना में कारोबारी ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, डॉ. की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स ने की आत्महत्या
पत्नी की अवैध संबंध से परेशान युवक ने किया सुसाइड: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि, "मेरी पत्नी का एक व्यक्ति से अवैध संबंध है. इन्हें मैंने रंगे हाथों पकड़ा भी है. जब भी मैं इन्हें पकड़ता तो ये मुझे मारने की धमकी देकर चुप करा देते थे. इसके साथ ही ये मेरे ऊपर तांत्रिक क्रिया भी करते थे और मुझे जहर देकर मारने की कोशिश भी करते थे. 10 फरवरी को मैंने पत्नी को उस युवक के साथ गार्डन में पकड़ा था, जिसके बाद से ही मैं डिप्रेशन में था. दोनों के नंबर की अगर चैट हिस्ट्री निकाली जाएगी तो सारे सबूत मिल जाएंगे. दोनों पिछले एक, डेढ़ साल से मिल रहे थे." मृतक ने पुलिस से आवेदन करते हुए कहा कि, "आप मेरी प्रॉपर्टी मेरे बच्चे और माता-पिता के नाम कर दें. मेरी पत्नी ने धोखे से सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली है." इसके साथ ही मृतक ने अपने सुसाइड नोट में कई और बातों का जिक्र भी किया है. पत्नी का आशिक इंदौर में एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ है.
Satna Suicide: महिला ने दो मासूमों के साथ की जान देने की कोशिश,पति करने जा रहा था साली से शादी
खुद को बताया मौत का जिम्मेदार: एमआईजी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले अमित ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों का कहना है कि, अमित सिविल इंजीनियर था और एक निजी कंपनी में काम करता था, लेकिन कोरोना के दिनों से ही वो वर्क फ्रॉम होम कर रहा था. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा कि, "मैं जा रहा हूं. मैं खुश नहीं था. जितना हो पाया खुद को तकलीफ दे दी. अब मैं हिम्मत हार चुका हूं. पापा मम्मी मुझे माफ कर देना. आप दोनों को उम्मीद नहीं थी. प्लीज मैं हर उस इंसान से माफी मांगता हूं, जो मुझे प्यार करता है. मैं सबका गुनहगार हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं." पुलिस परिजनों से बयान ले रही है, साथ ही मृतक के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके आधार पर जांच कर रही है.