इंदौर। इंदौर में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला और एक छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी का भरोसा दिया, अब धोखा दे रहा है : पहला मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने शिकायत कर बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन पति से विवाद के चलते वह अपने भाई के साथ रह रही है. इसी दौरान भाई के घर पर उसके दोस्त ध्रुव का आना जाना था. उसकी उससे दोस्ती हो गई. इसके बाद ध्रुव उससे शादी करने की बात करने लगा. ध्रुव की बातों में आकर वह उसके साथ रहने लगी. इसी दौरान ध्रुव ने उसका शोषण किया और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ गलत काम किया. जब भी पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो वह हर बार टाल जाता था.पिछले दिनों जब उसने शादी की बात कही तो ध्रुव ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. शिकायत के अनुसार पीड़िता के बच्चे भी हैं तो वहीं ध्रुव भी शादीशुदा है लेकिन उसके बाद भी पीड़िता को लगातार शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.
सावधान ! ये शातिर महिला कांस्टेबल इश्क का पासा फेंककर फंसा देती है गैंगरेप में
शादी के नाम पर शोषण किया : वहीं, दूसरी घटना है इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र की है. भवर कुआं थाना क्षेत्र में धार का रहने वाला सुरेंद्र पीएचडी की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान उसकी जान-पहचान एक छात्रा से हो गई और इसके बाद उसने छात्रा को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. कुछ दिनों बाद सुरेंद्र अपने घर वापस गया और वहां पर किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी करने लगा. इस बात की भनक जब छात्रा को लगी तो उसने भंवरकुआं थाने पर पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.