इंदौर। पुलिस लगातार गुंडे और बदमाश पर कार्रवाई के लिए अभियान चला रही है. इसी कड़ी में इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध हथियार की डिलीवरी होने वाली है. जिस पर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने आरोपियों से तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल बरामद हुई. पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी खरगोन जिल से इन पिस्टलों को इंदौर लेकर आए थे और यहां किसी को डिलीवरी देने की योजना थी, लेकिन यह एन मौके पर भी पकड़े गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
खरगोन से लेकर आये थे पिस्टल
परदेशीपुरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अजय सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपी खरगोन जिले से इन पिस्टलों को इंदौर किसी को डिलीवरी के लिए लाए थे. जब पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले तो, दो में से एक आरोपी का आपराधिक रिकार्ड निकला. सब इंस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस इन आरोपियों से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्टल किन लोगों को यहां बेचने आए थे.